एक हफ्ते में 16 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा

मधुबनी : बीते एक सप्ताह में पुलिस पर लापरवाही के कुछ आरोप लगे हैं तो कई मामलों में पुलिस ने सफलता भी हासिल की है. एक ओर जहां एक सप्ताह में तीन तीन आरोपित पुलिस के हाजत से भाग कर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी वहीं पुलिस ने बीते एक सप्ताह में लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:02 AM

मधुबनी : बीते एक सप्ताह में पुलिस पर लापरवाही के कुछ आरोप लगे हैं तो कई मामलों में पुलिस ने सफलता भी हासिल की है. एक ओर जहां एक सप्ताह में तीन तीन आरोपित पुलिस के हाजत से भाग कर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी वहीं पुलिस ने बीते एक सप्ताह में लूट कांड के 16 आरोपितों को पकड़ने में सफलता भी हासिल की है.

जानकारी के अनुसार बीते 22 व 23 जुलाइ को भैरवस्थान थाना से बाइक लूटकांड से ही अपराध जगत में कदम रखनेवाले मास्टरमाइंड सहित दस अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शुक्रवार की देर शाम एक साथ छह अपराधियों को खजौली थाना पुलिस ने अन्य थाना पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

इन अपराधियो के पास से लूट के चार मोटरसाईकिल एक देसी कट्टा व एक खुकरी भी बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version