9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक 12, पर इलाज के लिए एक ही उपलब्ध

अंधराठाढ़ी : कल्पना कीजिए किसी स्वास्थ्य केंद्र में 12 चिकित्सक पदस्थापित हैं. पर इलाज के समय लोगों को मात्र एक ही चिकित्सक उपलब्ध हों. यह महज किसी एक दिन का संयोग नहीं बल्कि सभी दिनों की है. ऐसे में अस्पताल में इलाज के लिये आने वाले मरीजों को किस प्रकार की चिकित्सीय सुविधा मिलती होगी […]

अंधराठाढ़ी : कल्पना कीजिए किसी स्वास्थ्य केंद्र में 12 चिकित्सक पदस्थापित हैं. पर इलाज के समय लोगों को मात्र एक ही चिकित्सक उपलब्ध हों. यह महज किसी एक दिन का संयोग नहीं बल्कि सभी दिनों की है. ऐसे में अस्पताल में इलाज के लिये आने वाले मरीजों को किस प्रकार की चिकित्सीय सुविधा मिलती होगी इसका स्वत: ही कल्पना की जा सकती है. यह हाल इन दिनों स्थानीय रेफरल अस्पताल में महिला चिकित्सक समेत कुल 12 चिकित्सक कार्यरत है. बावजूद इसके प्रतिदिन मात्र एक ही चिकित्सक की सेवा रोगियों को मिल रही है. उन्ही के जिम्मे उस दिन का आउट डोर, इनडोर और इमर्जेंसी रहता है.
कागज में दिखायी जाती है तैनाती. फिलहाल इस अस्पताल में डॉ पीएस झा, डॉ उमेश राय, डॉ राकेश ठाकुर, डॉ अबेदुल्लाह, डॉ रामगोबिंद झा, डॉ डी एन ठाकुर, डॉ कृष्णा कुमार दास, डॉ मिथिलेश झा, डॉ बंदना कुमारी, दंत चिकित्सक डा. विरेंद्र मिश्र, आयुष चिकित्सक डा. मनोज कुमार और संजीव कुमार तैनात हैं. कागज में तो प्रतिदिन सभी चिकित्सकों की तैनाती दिखाई जाती है.
व्यवहार में एक चिकित्सक की ड्यूटी रोटेशन माह में 11 दिनों के बाद आता है. सभी चिकित्सक महीना में मात्र तीन दिन काम करके पूरे महीने का वेतन उठाते हैं . सभी चिकित्सकों के सभी दिन नहीं बैठने से भिन्न भिन्न रोग के रोगियों को भारी दिक्कत होती है. उन्हें अपने रोग के चिकित्सक के डयूटी दिन की प्रतीक्षा करनी पड़ती है. गरीब रोगियों को भी जान बचाने के लिए निजी क्लीनिकों का ही सहारा लेना पड़ता है.
देहाती क्षेत्र के इस अस्पताल में प्रतिदिन रोगियों की भारी भीड़ लगती है. जिस कारण उनकी ठीक से जांच पड़ताल भी नहीं हो पाती है. अराजकता की स्थिति बनी रहती है. सूत्रों के मुताबिक अधिकतर चिकित्सकों का आवास प्रखंड मुख्यालय से बाहर है. वहां उनका निजी क्लिनिक भी है. फिलहाल यहां दो चिकित्सक को प्रभारी बनाया गया है.
डॉ उमेश राय रूटीन प्रभारी है और डॉ आर ठाकुर को प्रशासनिक आदि का जिम्मा है .गौरतलब हो की कुछ माह पूर्व सिविल सर्जन मधुबनी डॉ अमरनाथ झा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. जिसमे छह चिकित्सक अनुपस्थितपाये गये थे. इसके बावजूद कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें