अधिकारी चौकस, दिये गये कई आवश्यक निर्देश

झंझारपुर : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में शनिवार की शाम हुई बारिश के बाद कमला नदी के जल स्तर में लगातार बढोतरी हो रही है. देर शाम झंझारपुर होकर बहनेवाली कमला नदी खतरे के निशान से करीब 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. जल स्तर में हुए बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 9:52 AM
झंझारपुर : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में शनिवार की शाम हुई बारिश के बाद कमला नदी के जल स्तर में लगातार बढोतरी हो रही है. देर शाम झंझारपुर होकर बहनेवाली कमला नदी खतरे के निशान से करीब 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी.
जल स्तर में हुए बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. सभी सीओ को स्थिति पर नजर रखने को कहा जा रहा है. वहीं नाविकों को भी तटबंध पर अलर्ट रहने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया है. जल स्तर बढ़ने से तटबंधों पर दबाव भी बढ़ रहा है. इससे कमजोर बिंदुओं को चिन्हित कर उसे दुरुस्त करने की भी पहल शुरू कर दी गयी है. लोगों में दहशत व्याप्त है.
आशंका जतायी जा रही है कि जिस प्रकार से दिन भर जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है उस प्रकार से यह जारी रहा, तो सोमवार की सुबह तक नदी का पानी कई इलाकों में फैल जायेगा. एसडीओ विमल कुमार मंडल ने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है. अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version