डाटा ऑपरेटर गये हड़ताल पर

मांग. पांच सौ मरीजों के पंजीकरण में कर्मियों के छूट रहे पसीने मधुबनी : तीन सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डाटा ऑपरेटर के चले जाने के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर व दवा वितरण केंद्र पर मैनुअल ढंग से कार्य संपादित किया. इसके कारण मरीजों का भी घंटों लाइन में खड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 3:59 AM

मांग. पांच सौ मरीजों के पंजीकरण में कर्मियों के छूट रहे पसीने

मधुबनी : तीन सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डाटा ऑपरेटर के चले जाने के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर व दवा वितरण केंद्र पर मैनुअल ढंग से कार्य संपादित किया. इसके कारण मरीजों का भी घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा.
लगभग 500 मरीज पंजीकृत : डाटा ऑपरेटरों के हड़ताल से मैनुअल कार्य करने में परेशानी हुई. इलाज को आनेवाले मरीजों का पंजीकरण कार्य येन-केन प्रकारेण संचालित किया गया. सोमवार को लगभग 500 मरीजों का पंजीकरण किया गया. इसमें लगभग दो सौ मरीज स्त्री व प्रसुति रोग से संबंधित था. वहीं 150 मरीज मेडिसीन, 40 मरीज शल्य, दंत ओपीडी 20, चर्म ओपीडी में 25 व इएनटी में लगभग 65 मरीज पंजीकृत किया गया. ऑपरेटर के अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण इमरजेंसी सेवा
में भी सोमवार को मैनुअल काम किया गया. इसके अलावा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल व रेफरल अस्पताल में भी पंजीकरण का मैनुअल कार्य ही किया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी : सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया कि डाटा ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण कार्य प्रभावित हुआ है. मैनुअल तरीके से कार्य संचालित करवाया जा राह है. अस्पताल आनेवाले प्रत्येक मरीज को उपचार की सुविधा मुहैया कराया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होने देगा.

Next Article

Exit mobile version