profilePicture

पारामेडिकल कॉलेज निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी, शुरू होगा काम

मधुबनी : मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत जिले में प्रस्तावित पारा मेडिकल कॉलेज निर्माण की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त माह में कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए बीएमएसआइएल द्वारा निविदा प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. सीएस कंस्ट्रक्सन अररिया को टेंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 3:33 AM

मधुबनी : मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत जिले में प्रस्तावित पारा मेडिकल कॉलेज निर्माण की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त माह में कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए बीएमएसआइएल द्वारा निविदा प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. सीएस कंस्ट्रक्सन अररिया को टेंडर दिया गया है. अस्पताल का निर्माण कार्य 15 माह में पूरा करना है. इसका निर्माण सदर अस्पताल परिसर में ही वर्तमान में डीएस आवास के इर्द गीर्द वाले जमीन में किया जायेगा.

लगभग दस करोड़ रुपये की लागत से होना है निर्माण. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिला अस्पताल परिसर में बनने वाला पारा मेडिकल कॉलेज का निर्माण 9 करोड़ 98 लाख रुपये से किया जायेगा इसके लिए टेंडर निकाल कर संवेदक को कार्य आवंटित कर दिया गया है. महाविद्यालय 180 बेड का छात्रावास भी रहेगा. जिसमें 100 बेड लड़कों के लिए व 80 बेड लड़कियों के लिए होगा.
तोड़ा जायेगा डीएस आवास . सात निश्चय के तहत बनने वाला पारा मेडिकल कॉलेज का निर्माण स्थल जिला स्वास्थ्य समिति के सामने की जमीन को उपलब्ध करायी गयी है. इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ अमर नाथ झा ने डीएस को पत्र लिखकर आवास खाली करने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि डीएस आवास सहित परिसर में कई अन्य पुराने आवास को तोड़ने की कार्रवाई को लेकर भवन निर्माण के लिए कुल 1.13 एकड़ भूमि उपलब्ध कराया गया है.
बीएमएसआईसीएल करेगा मॉनीटरिंग. बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड महाविद्यालय के निर्माण व अन्य कार्यों का मानीटरिंग करेगा. महाविद्यालय का निर्माण कार्य 15 माह में पूरा करना है. इसके लिए संवेदक के साथ एकरारनामा किया गया है.
जिला स्वास्थ्य समिति ने उपलब्ध कराया 1.13 एकड़ भूखंड
180 बेड का होगा छात्रावास
दस करोड़ की लागत से बनेगा कॉलेज
जल्द शुरू होगा निर्माण
पारामेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करा दिया गया है. उपलब्ध भूमि पर अंग्रेज के समय का बना भवन जो अब जीर्ण शीर्ण हो चुका है को तोड़ने का भी आदेश भवन निर्माण प्रमंडल को दिया गया है. जल्द ही भवन को ध्वस्त कर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. पारामेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद जिले के युवा पारा मेडिकल के तहत कई तकनीकी शिक्षा ले सकेंगे.
डाॅ अमर नाथ झा, सिविल सर्जन

Next Article

Exit mobile version