प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह आज
मधुबनी : जिले के होनहार प्रतिभावान छात्रों को आज प्रभात खबर परिवार उनके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए सच्चाई व ईमानदारी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढॅने के लिये प्रोत्साहित करेगा. इस दौरान सैकड़ों प्रतिभावान छात्रों को उनके अभिभावकों व शिक्षकों की उपस्थिति में हमारे अतिथि सम्मान का तिलक लगायेंगे. हम अपने […]
मधुबनी : जिले के होनहार प्रतिभावान छात्रों को आज प्रभात खबर परिवार उनके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए सच्चाई व ईमानदारी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढॅने के लिये प्रोत्साहित करेगा. इस दौरान सैकड़ों प्रतिभावान छात्रों को उनके अभिभावकों व शिक्षकों की उपस्थिति में हमारे अतिथि सम्मान का तिलक लगायेंगे.
हम अपने प्रतिभावान छात्रों को उनकी बेहतर सफलता के लिये रविवार को सम्मानित करेंगे. इस समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. छात्रों में उत्साह व्याप्त है. प्रभात खबर परिवार की ओर से हर साल की तरह ही इस साल भी पूरे सूबे भर के 62 जिला के 35000 छात्रों को सम्मानित किये जाने की पहल शुरू हो चुकी है. इसके तहत अब तक करीब दस जिलों से अधिक में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित हो चुका है. अब इस जिले के छात्रों को सम्मानित करने के लिये हम तैयार हैं.