10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिरोई नदी में डूबने से पांच किशोर की मौत

कमतौल(दरभंगा) : केवटी प्रखंड की माधोपट्टी पंचायत के खजुरबाड़ा टोला के पांच बच्चों की मौत अधवारा समूह की नदी खिरोई में डूबने से हो गयी. मृतको में मो शमशाद का 15 वर्षीय पुत्र मो जूही, मो शमशुल का 14 वर्षीय पुत्र मो जमाल, मो शमीम का 14 वर्षीय पुत्र मो कैफ, मो मसलेउद्दीन का 16 […]

कमतौल(दरभंगा) : केवटी प्रखंड की माधोपट्टी पंचायत के खजुरबाड़ा टोला के पांच बच्चों की मौत अधवारा समूह की नदी खिरोई में डूबने से हो गयी. मृतको में मो शमशाद का 15 वर्षीय पुत्र मो जूही, मो शमशुल का 14 वर्षीय पुत्र मो जमाल, मो शमीम का 14 वर्षीय पुत्र मो कैफ, मो मसलेउद्दीन का 16 वर्षीय पुत्र मो कमील तथा मो आलमगीर का 15 वर्षीय पुत्र मो चांद उर्फ साने इलाही शामिल है. सभी बच्चे दोस्त थे. किसी को तैरने नहीं आता था. बताया जाता है कि दो और बच्चे साथ थे,

जो सही सलामत हैं. बच्चों की मौत की खबर सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी, जो जहां थे, वे वहीं से घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. परिजनों की चीख पुकार से वातावरण गमगीन हो गया. शनिवार की दोपहर सभी बच्चे एक साथ निकले थे. पांच बजे एक साथ सभी का शव घर पहुंचा. सभी बच्चे

खिरोई नदी में
अधवारा समूह की खिरोई नदी में खनुआ घाट पर स्नान करने गये थे. गहरे पानी में चले जाने से डूब कर सभी की माैत हो गयी. बताया जाता है कि एक को बचाने के क्रम में बारी-बारी से सभी डूब गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसी बीच केवटी के बीडीओ तौकीर हाशमी और सीओ संतोष कुमार सुमन भी पहुंचे. अधिकारियों ने मुआवजा मिलने के लिए पोस्टमार्टम कराने की बात कही. इसके बाद भी ग्रामीण नहीं मानें. अधिकारियों ने इसकी सूचना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह को दी. बाद में वरीय अधिकारियों के आदेश पर पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार अनुग्रह राशि दी जायेगी.
नदी में स्नान करने
गये थे सभी बच्चे
घटना से इलाके में मातम का माहौल
गांव में पहुंचे बीडीओ व सीओ
पंचनामा बना कर शव परिजनों को सौंपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें