प्याज की कीमत में उछाल

मधुबनी : प्याज की कीमत में हो रही बढ़ोतरी के बाद प्याज ने गृहिणियों के आंखों में आंसू ला दिया है. एक सप्ताह पूर्व तक 12-14 रुपये किलो की दर से बिकने वाला प्याज आज 30-40 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है. प्याज की कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद आम गृहिणियों के किचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 1:30 PM
मधुबनी : प्याज की कीमत में हो रही बढ़ोतरी के बाद प्याज ने गृहिणियों के आंखों में आंसू ला दिया है. एक सप्ताह पूर्व तक 12-14 रुपये किलो की दर से बिकने वाला प्याज आज 30-40 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है. प्याज की कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद आम गृहिणियों के किचन में अब प्याज केवल देखने की वस्तु बन कर रह गया है. एक सप्ताह पूर्व तक 5 किलो प्याज के बदले दुकानदार को जहां केवल 60 रुपये से 70 रुपये देने पड़ते थे.
आज पांच किलो प्याज के लिए कम से कम 150 रुपया देना पड़ रहा है. कुछ ऐसी ही हालत टमाटर के कीमत को लेकर भी हो रहा है. एक माह पूर्व टमाटर 50 से 60 रुपये बिका करता था. पर अब टमाटर की कीमत सौ के पार पहुंच गया. प्याज, टमाटर के साथ ही सब्जियों के दामों में भी दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी ही हो रही है. वर्तमान समय में सब्जी ने किचन का बजट ही बिगाड़ दिया है. कई सब्जियों के दामों में दो गुणे से तीन गुणा तक बढोतरी दर्ज की गयी है. जिले का मुख्य बाजार गिलेशन बाजार में मिली जानकारी के अनुसार प्याज की कीमतों में अभी और बढोतरी होने की संभावना है.
तीन रेट का है प्याज. बाजार में तीन तरह का प्याज उपलब्ध है. जिसमें 30 रुपये से लेकर 40 रुपये तक की दर से दुकानदार ग्राहकों के हाथ बेचते हैं. मध्यम वर्गीय परिवारों में सब्जियों में प्याज का उपयोग अब केवल नाम के लिए ही किया जा रहा है.
खाली हो गया किचन. उपभोक्ता बाजार में थोक भाव से हरी सब्जी की खरीदारी करते थे. जो महंगाई के बाद किलो या आधा किलो की खरीदारी कर रहे है. ऐसे में उपभोक्ताओं को अब दो तीन सब्जी की जगह एक सब्जी से ही काम चलना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version