हर-हर महादेव की गूंज से वातावरण भक्तिमय
घोघरडीहा : सावन की अंतिम सोमवारी को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह से ही पूजन एवं दर्शन के लिये शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान शिव भक्तों के मुख से निकल रहे हर-हर महादेव की गुंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा. क्षेत्र के प्रसिद्व शिव मंदिरों में हुलासपटी गांव स्थित जागेश्वरनाथ महादेव […]
घोघरडीहा : सावन की अंतिम सोमवारी को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह से ही पूजन एवं दर्शन के लिये शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान शिव भक्तों के मुख से निकल रहे हर-हर महादेव की गुंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा. क्षेत्र के प्रसिद्व शिव मंदिरों में हुलासपटी गांव स्थित जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर एवं किसनीपटी के अदभूतनाथ महादेव मंदिर में हर हर महादेव के जयकारों के साथ सैकड़ों कावरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया.
सोमवार को अहले सुबह से ही श्विभक्तों का काफिला घोघरडीहा गांव के शुभेश्वरनाथ, शशिशेखरनाथ,धनेश्वरनाथ,बच्चेश्वरनाथ, युगेश्वरनाथ, डेवढ़ गांव स्थित अनुग्रहनाथ महादेव मंदिर, बथनाहा के बथनेश्वरनाथ महादेव, बसुआरी के फकीरनाथ महादेव,हटनी के हटनेश्वरनाथ महादेव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया गया.
वहीं, प्रखंड के बथनाहा गांव स्थित शिव-शक्ति महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवारी के शुभ अवसर पर जगत कल्याण के लिये भगवान शिव की एक दिवसीय महारूद्राभिषेक का आयोजन किया गया. आचार्य शिव कुमार चौधरी एवं रामाशीष शास्त्री के पांडित्य एवं शिव-शक्ति के उपासक रामजीवन कामत के यजमानकत्व में अहले सुबह से शाम तक हवनकुंड में वैदिक मंत्रोचार के साथ इक्कीस हजार आहुतियां दी गई. रूद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. सफल आयोजन में पंचायत समिति सदस्य सुशील कामत,महेश कामत,रामाकान्त कामत, मैनेंजर कामत, नसीब लाल कामत, महन्थी कामत, विद्यानन्द कामत, मैनेंजर यादव, नथुनी कामत, बच्चा दास, सरोज मंडल सहित ग्रामीण सक्रिय रहे.
