जब्त गेहूं जांच में निकला किसानों का
मधुबन : कालाबाजारी की आशंका पर विशुनपुर तारा ग्राम स्थित एक गोदाम से बरामद एक पिकअप गेहूं मामले की जांच मंगलवार को प्रभारी एमओ संतोष कुमार व पकड़ीदयाल के एमओ अरुण कुमार मिश्रा ने की. पिकअप पर बरामद 14 बोरा गेहूं जांच में कालाबाजारी का नहीं पाया गया. प्रभारी एमओ संतोष कुमार ने कहा कि […]
मधुबन : कालाबाजारी की आशंका पर विशुनपुर तारा ग्राम स्थित एक गोदाम से बरामद एक पिकअप गेहूं मामले की जांच मंगलवार को प्रभारी एमओ संतोष कुमार व पकड़ीदयाल के एमओ अरुण कुमार मिश्रा ने की. पिकअप पर बरामद 14 बोरा गेहूं जांच में कालाबाजारी का नहीं पाया गया. प्रभारी एमओ संतोष कुमार ने कहा कि बरामद गेहूं का वजन 65 से 70 किलो पाया गया, जो भारतीय खाद्य निगम के बोरा में नहीं था. बोरों की सिलाई हाथ से की गयी थी. एमओ ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि उक्त गेहूं किसान है. वही अधिकारियों द्वारा गोदाम का भी जांच की गयी.