profilePicture

12 को सांसद करेंगे पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस को रवाना

जयनगर : झंझारपुर सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी शनिवार 12 अगस्त को जयनगर पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस को दिन के 11 बजे हरी झंडी दिखाकर जयनगर स्टेशन से रवाना करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को एडीआरएम आर के पांडेय ने जयनगर से खुलने वाली जयनगर पाटलिपुत्र इंटरसिटी गाड़ी के खुलने की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने रनिंग रूम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 5:08 AM

जयनगर : झंझारपुर सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी शनिवार 12 अगस्त को जयनगर पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस को दिन के 11 बजे हरी झंडी दिखाकर जयनगर स्टेशन से रवाना करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को एडीआरएम आर के पांडेय ने जयनगर से खुलने वाली जयनगर पाटलिपुत्र इंटरसिटी गाड़ी के खुलने की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने रनिंग रूम, प्लेटफाॅर्म समेत अन्य उपस्करों का निरीक्षण भी किया. जयनगर पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन 6:32 बजे सुबह जयनगर से प्रस्थान करेगी.

उक्त रेलगाड़ी में 2 एसएलआर, 12 जेनरल और 2 उसी कार होंगे. गाड़ी 6:32 बजे जयनगर से खुलकर 13:40 बजे पटना पहुंचेगी. जयनगर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के परिचालन और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जयनगर स्टेशन स्थित आरपीएफ ने जयनगर स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया. एएसआई लालबाबू राम के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में फूलकांत मिश्र, कृत्यानन्द सरदार, राम किशोर राय, विश्वेश्वर प्रसाद समेत अनेक आरपीएफ जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version