शातिर अपराधी ललन सहनी व राकेश राय सीवान से गिरफ्तार
मधुबनी : कलुआही थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर चोरी सहित अन्य कई कांड के आरोपित ललन सहनी व उसके सहयोगी राकेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ललन सहनी मधुबनी के ढंगा गांव व राकेश सारण जिले का रहनेवाला है. गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस शुक्रवार को मधुबनी लायी. ललन सहनी पर लूट, थानाध्यक्ष […]
मधुबनी : कलुआही थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर चोरी सहित अन्य कई कांड के आरोपित ललन सहनी व उसके सहयोगी राकेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ललन सहनी मधुबनी के ढंगा गांव व राकेश सारण जिले का रहनेवाला है. गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस शुक्रवार को मधुबनी लायी. ललन सहनी पर लूट, थानाध्यक्ष की पिस्टल चोरी सहित उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं.
सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने नगर थाने में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कलुआही थाने के ढंगा गांव में 26 अक्तूबर, 2016 को सुमन मिश्र की सुमो विक्टा चोरी हुई. यह चोरी ललन सहनी ने की थी. गाड़ी को लेकर छपरा जाकर राकेश राय को बेचने के लिए दिया. 27 अक्तूबर को राकेश राय व ललन सहनी ने उसको सीवान के प्रेम गिरि व राजेश यादव के हाथों 35 हजार में बेच दिया. उसी दिन सीवान में बाइक चोरी करते ललन सहनी को सीवान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कलुआही थानाध्यक्ष