निकाली गई कलश शोभायात्रा

आस्था. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन खजौली : प्रखंड क्षेत्र के इनर्वा पंचायत के ब्रह्मस्थान में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सोमवार को 151 कन्याओ के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गई. इस कलश शोभा यात्रा का उदघाटन पूर्व जिला परिषद वीरेंद्र प्रसाद यादव व पंसस राम कुमार ठाकुर के द्वारा संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 6:32 AM

आस्था. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन

खजौली : प्रखंड क्षेत्र के इनर्वा पंचायत के ब्रह्मस्थान में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सोमवार को 151 कन्याओ के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गई. इस कलश शोभा यात्रा का उदघाटन पूर्व जिला परिषद वीरेंद्र प्रसाद यादव व पंसस राम कुमार ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. कलश शोभा यात्रा इनर्वा ब्रह्मस्थान से चलकर खजौली,कंहोली लोहिया चौक होते हुए तुरकाहा घाट कमला नदी से जल बोझ कर पुन:वापस इनर्वा गांव स्थित ब्रह्मस्थान लाकर कलश को स्थापित किया गया.
कलश स्थापना के के बाद पं. नरसिंह मिश्रा द्वारा वेद मंत्र उच्चारण के साथ कलश का स्थापना कर भगवान कृष्ण की पूजा आराधना शुरू की गयी. इस उत्सव को लेकर ब्रह्मस्थान में कृष्ण जी का झांकी निकाली गई. इस दौरान मेला का आयोजन किया गया है. भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर पर बाहर से आये श्रद्धालुओं के लिये मेला कमिटी द्वारा रात में ठहरने के लिए टेंट की व्यवस्था एवं खाने की व्यवस्था की गयी है. रात में वृंदावन से रास लीला एव संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, पूजा कमिटी के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव,उपाध्यक्ष अविनाश कुमार,कोषाध्यक्ष नवल किशोर मौजूद थे.
रहिका : नव युवा कृष्ण पूजा समिति कोठा टोल के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर 101 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जीबछ नदी से कलश भर कर रहिका धनुषी होते हुये विषहारा स्थान कोठा टोल रहिका में कलश को पूजा स्थल पर रखा गया. मौके पर पर समिति के अध्यक्ष अजय चौधरी, सूरज यादव, संतोष यादव, अनिल यादव, प्रशांत ठाकुर आदि सक्रिय थे.
251 कन्याओं ने िनकाली झांकी. बिस्फी. सदुल्लाहपुर पंचायत के पोखरौनी भगवती स्थान परिसर में स्थापित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सोमवार को श्रद्धालुओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली़ 251 गांव की कन्याओं ने श्रीकृष्ण, जयश्रीराम, जय हनुमान के नारे के साथ गांव का भ्रमण करते हुए कमला नदी में जल भर का पूजा स्थल पर वेदमंत्र के साथ स्थापित किया गया़
41 वीं पूजा को लेकर नवयुवक पूजा समिति के द्वारा इस साल खास इंतजाम किया गया है़ समिति के कार्यक्रम प्रभारी रोहित ठाकुर ने बताया कि इस साल पांच दिवसीय कार्यक्रम समिति के द्वारा बनाया गया है़ इसमें 41 वीं वर्षगांठ समारोह 16 अगस्त को मनायी जायेगी़ वही 18 अगस्त को प्रतिमा विसर्जन होगा़ इस बीच श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था की गयी है़ भारी भीड़ को देखते हुए स्वयं सेवक के साथ पुलिस प्रशासन की मदद ली जा रही है़ इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मनोज सहनी, उपाध्यक्ष संतोष सहनी, कोषाध्यक्ष राजकिशोर सहनी सहित कई लोगों ने भाग लिया़

Next Article

Exit mobile version