एनडीआरएफ की मोटरबोट पर महिला ने बच्ची को दिया जन्म
बेनीपट्टी (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र के सर्वाधिक बाढ़ग्रस्त करहरा गांव में एनडीआरएफ की मोटरबोट पर एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. मिली जानकारी के अनुसार प्रसव पीड़ा के बाद करहरा गांव निवासी बिलाल अहमद की पत्नी हर्जाना खातून काे अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजनों ने प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम की मदद मांगी. एनडीआरएफ […]
बेनीपट्टी (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र के सर्वाधिक बाढ़ग्रस्त करहरा गांव में एनडीआरएफ की मोटरबोट पर एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. मिली जानकारी के अनुसार प्रसव पीड़ा के बाद करहरा गांव निवासी बिलाल अहमद की पत्नी हर्जाना खातून काे अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजनों ने प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम की मदद मांगी.
एनडीआरएफ की टीम के साथ मेडिकल टीम को मोटरबोट से भेजा गया. महिला अपने परिजनों के साथ बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए जैसे ही एनडीआरएफ की बोट पर सवार हुई, प्रसव पीड़ा से वह और परेशान हो गयी. एनडीआरएफ की टीम में शामिल प्रशिक्षित चिकित्सकों व बचावकर्मियों ने स्थिति को कुशलता से संभाला
एनडीआरएफ की मोटरबोट…
और इनकी देखरेख में महिला ने एक बच्ची को बोट पर ही जन्म दिया, जिसे बाद में पीएचसी में भर्ती कराया गया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी दीपक बरणवाल ने पीएचसी पहुंच कर बच्चे व जच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली और सुरक्षित प्रसव कराये जाने के लिए राहत व बचाव कर्मियों के साथ ही मेडिकल टीम की सराहना की. साथ ही उन्होंने बच्चे और जच्चे को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. मालूम हो कि करहरा गांव धौंस नदी धौंस नदी के तीन तरफ से घिरा है.