बाढ़ग्रस्त इलाकों में डॉक्टर किये गये प्रतिनियुक्त

मधुबनी : जिला में बाढ़ महामारी के मद्देनजर बाढ़ पीड़ित प्रखंडों में चिकित्सकों व एचएम की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन द्वारा किया गया है. इसके तहत डा. प्रेम शंकर झा चिकित्सा पदाधिकारी अंधराठाढी को प्रभावित स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर, चिकित्सा पदाधिकारी डा. मिथिलेश कुमार झा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही व डा. केके दास को प्राथमिक स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:13 AM

मधुबनी : जिला में बाढ़ महामारी के मद्देनजर बाढ़ पीड़ित प्रखंडों में चिकित्सकों व एचएम की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन द्वारा किया गया है. इसके तहत डा. प्रेम शंकर झा चिकित्सा पदाधिकारी अंधराठाढी को प्रभावित स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर, चिकित्सा पदाधिकारी डा. मिथिलेश कुमार झा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही व डा. केके दास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधवापुर में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके बाढ़ प्रभावित अन्य प्रखंडों में 6 स्वास्थ्य प्रबंधकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई. सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने बतलाया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में 56 मेडिकल राहत कैंप भी चलाया जा रहा है.

जहां सभी 46 प्रकार की दवाओ को उपलब्ध करा दी गई है. सभी पीएचसी प्रभारी को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version