जलनिकासी की गति धीमी, आक्रोश
बाढ़ का कहर. जीवछ नदी में पानी अधिक रहने से लोगों को हो रही परेशानी मधुबनी : शहर में जल निकासी की गति धीमी होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शहर एवं आसपास के इलाके में जल निकासी धीमी गति से हो रही है. जल निकासी को लेकर प्रशासन की योजनाएं सफल […]
बाढ़ का कहर. जीवछ नदी में पानी अधिक रहने से लोगों को हो रही परेशानी
मधुबनी : शहर में जल निकासी की गति धीमी होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शहर एवं आसपास के इलाके में जल निकासी धीमी गति से हो रही है. जल निकासी को लेकर प्रशासन की योजनाएं सफल नहीं हो रही है. हालांकि प्रशासनिक पदाधिकारी इसको लेकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं पर यह कामयाब होते नहीं दिख रही है. दरअसल, बीते सप्ताह मूसलाधार बारिश शहर वासियों के लिए मुसीबत बनकर खड़ी है. प्रशासन के द्वारा जल निकासी के प्रयास असफल साबित हो रही है. हालांकि बिना प्रशासनिक सहयोग के ही कई पार्षद जल निकासी के प्रयास में जुटे है. इधर कई जगह इन जनप्रतिनिधियों को विरोध का सामना कर पर रहा है. प्रशासन को चाहिए कि जल निकासी की योजना के तहत करें ताकि लोगों को राहत मिल सके.
डीएम कर रहे मॉनीटरिंग. जल निकासी को लेकर जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक खुद जल जमाव वाले इलाके पर नजर रखे हुए है. समय समय पर खुद स्थलों पर जा कर प्रयास कर रहे हैं. इधर एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा एवं डीएसपी इंद्रजीत कुमार तथा नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा जल निकासी में जुटे है. गुरुवार को एसडीओ तथा डीएसपी के नेतृत्व में जीवछ नदी के समीप साइफन का मुआयना किया. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये.
लोगों में बढ रहा आक्रोश. जल जमाव को लेकर लोगों में आक्रोश बढता जा रहा है. शहर एवं आसपास के लोग सड़क पर उतरने का मन बना लिया है. हालांकि गुरुवार को भौआड़ा तथा चकदह के लोग एसडीओ आवास का घेराव भी किया. अब शहर के लोग भी आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. खासकर जल जमाव को लेकर महिलाएं एवं बुद्धिजीवी लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
जीवछ नदी में जलस्तर बढ़ा. शहर से पानी निकासी के लिए तीन कैनाल है. इन कैनालों का पानी जीवछ नदी में गिरती है. वहां एक साइफन भी है. इस होकर पानी जीवछ नदी में गिरती है. जीवछ नदी में जल स्तर में वृद्धि के कारण काफी धीमी गति से निकल रही है.
बनाये गये दो कंट्रोल रूम
मधुबनी़ : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बाढ़ से संबंधित जानकारी देने के लिए दो कंट्रोल रूम बनाये हैं. इनमें एक कंट्रोल रूम आपदा विभाग के कार्यालय में. समाहरणालय के सभागार में बने कंट्रोल रूम का नंबर 06276-224525, 06276- 222092 एवं आपदा विभाग के कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 06276-222575 है. आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी दुर्गा नंद झा ने बताया कि बाढ़ से संबंधित जानकारी कंट्रोल रूप को दी जा सकती है.
जल निकासी को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. कैनालों की सफाई लगातार जारी है. जीवछ नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण साइफन से पानी का बहाव धीमा हो गया है. वहीं शहर के अन्य इलाकों में जल निकासी के लिए काम किये जा रहे हैं.
अभिलाषा कुमारी शर्मा, सदर एसडीओ