कैनालों का अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस

कहा, जल निकासी के लिये करेंगे हरसंभव प्रयास मधुबनी : पिछले तीन महीने में हुई भारी बारिश के कारण शहर के लोगों से लेकर जिला प्रशासन तक परेशान है. जल निकासी का एक मात्र जरिया कैनाल है. पर कैनाल का लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. पर अब कैनालों का अतिक्रमण करने वालों पर जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 10:23 AM
कहा, जल निकासी के लिये करेंगे हरसंभव प्रयास
मधुबनी : पिछले तीन महीने में हुई भारी बारिश के कारण शहर के लोगों से लेकर जिला प्रशासन तक परेशान है. जल निकासी का एक मात्र जरिया कैनाल है. पर कैनाल का लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. पर अब कैनालों का अतिक्रमण करने वालों पर जल्द ही कार्रवाई भी होना तय माना जा रहा है. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एसडीओ को कैनाल के अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने का निर्देश दिया है.
साथ ही इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने दिया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक जल निकासी को लेकर काफी गंभीर है. पर इसके बाद भी शहर से जल निकासी की कारगर उपाय नहीं हो सका है. जिला पदाधिकारी ने लगातार जल निकासी के लिए शहर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. दरअसल, शहर से जल निकासी कैनालों से होती है. ये तीन कैनाल वाटसन, किंस व राज कैनाल के जाम रहने से जल निकासी नहीं हो पाती है. कैनालों का जगह- जगह अतिक्रमण तथा गाद जल निकासी में बाधक है. इसे राजनीतिक दवाब कहे या लोगों की नियति यह मसला वर्षों से अटका है. नगर परिषद प्रशासन या जिला प्रशासन अब तक इसे अतिक्रमण मुक्त नहीं करा सके. शनिवार को जिलाधिकारी ने कैनालों का निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक निर्देश दिया. शहर में जल जमाव पहली बार समस्या बनकर नहीं आयी है. प्रत्येक वर्ष बरसात के महीने में तीन से चार महीने जल जमाव से लोग परेशान रहते हैं.
जलजमाव प्राय: सभी कॉलोनी के लिए परेशानी रहती है. सबसे अधिक प्रोफेसर कॉलोनी, विनोदानंद झा कॉलोनी, आदर्श नगर कॉलोनी, बुद्धनगर,अयाची नगर, संतू नगर, लाल निकुंज, बैंक कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी सहित अन्य इलाके में जल जमाव से लोग जूझते हैं.
कैनाल को अतिक्रमणमुक्त कराना होगा. शहर से जल निकासी सिर्फ कैनालों से ही हो सकता है. शहर के प्राय: सभी नालों का पानी इस कैनाल में गिरती है. लहेरियागंज से शुरू होने वाली किंस कैनाल सबसे प्रमुख है.
वाटसन एवं राज कैनाल का पानी स्टेडियम के समीप किंस कैनाल में गिरती है. राज कैनाल का पानी, वाटसन कैनाल में तथा इस कैनाल का पानी किंस कैनाल में गिरती है. यह भच्छी के समीप जीवछ नदी पर बनी साइफन से होकर नदी में गिरती है. किंस कैनाल से शहर के 40 %, वाटसन कैनाल से 35 % तथा राज कैनाल से 25 % क्षेत्रफल का पानी निकलता है. इसलिए कैनालों को अतिक्रमण मुक्त कराना होगा.
जिला प्रशासन गंभीर
शहर में जल निकासी को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिख रही है. नगर परिषद के कार्य प्रणाली से प्राय: नगर वासी असंतुष्ट दिख रहे हैं. प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में नगर परिषद से पानी तरह पैसा निकल जाता है.
पर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इस बरसात में डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी दीपक बरनवाल तथा एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा जल निकासी को लेकर गंभीर दिख रहे है. ऑन स्पॉट जल कैनालों की सफाई के लिए शशि नाथ चौधरी तथा राहुल कुमार को आदेश निर्गत कर 50 हजार सफाई में खर्च करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हर हाल में कैनाल की सफाई हो जानी चाहिए. इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version