हर स्तर पर रखें नजर बरतें चौकसी: आयुक्त
मधुबनी : दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने जिला समाहरणालय के सभागार में बाढ़ राहत की समीक्षा बैठक की. आयुक्त श्री खंडेलवाल ने बाढ़ के बाद जल जमाव से महामारी न फैले इसके लिए त्वरित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश आपदा प्रभारी, सिविल सर्जन एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया. उन्होंने निर्देश […]
मधुबनी : दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने जिला समाहरणालय के सभागार में बाढ़ राहत की समीक्षा बैठक की. आयुक्त श्री खंडेलवाल ने बाढ़ के बाद जल जमाव से महामारी न फैले इसके लिए त्वरित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश आपदा प्रभारी, सिविल सर्जन एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया.
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्रों में दो बार उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर सुनिश्चित करें एवं यह भी ध्यान रखें कि मरीज को अस्पताल में दवा के लिए लंबी कतार में खड़े हो. राहत कार्यों में डॉक्टरों की संख्या को बढ़ाने के संबंध में भी आयुक्त ने निर्देश दिया.
कृषि सर्वेक्षण कार्य समय पर करें : समीक्षा बैठक में आयुक्त ने फसल क्षति सर्वेक्षण कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने डीएम को जियो टैग से सर्वे कराये जाने की व्यवस्था पूर्णत: लागू करने का निर्देश दिया. जिससे की दोहरी करण और सर्वेक्षण कार्य में अनियमितता न हो सके. सर्वे कार्य में पूर्ण रूपेण पारदर्शिता कायम रखने का आदेश दिया.
सड़क बनाने का मास्टर प्लान बने : बैठक में आयुक्त ने उपस्थित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि ऐसा मास्टर प्लान बनाएं कि बाढ़ के पानी से सड़क क्षतिग्रस्त ना हो सके. उन्होंने गड्ढ़ानुमा सड़कों को शीघ्र भराव कराने और भविष्य में फिर जल जमाव न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
जले ट्रांसफॉर्मर व जर्जर तार बदलें :आयुक्त ने विद्युत विभाग के अभियंता को जले हुए ट्रांसफॉर्मर एवं जर्जर तारों को शीघ्र बदलने और मरम्मति का निर्देश देते कहा कि पीएचसी और राहत कैंपों में चौबीस घंटे बिजली कायम रखने को कहा. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बैठक में कहा कि सभी राहत कैंपों, अस्पतालों एवं कम्यूनिटी सेंटर में जेनरेटर की भी अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है. बैठक में एसपी दीपक बरनवाल, एसडीएम दूर्गानंद झा, सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा, आपदा प्रभारी उपेंद्र पंडित, वरीय उपसमाहर्ता नवीन कुमार सहित सभी वरीय अधिकारी व कार्यपालक अभियंता शामिल थे.