सीमा से 360 पीस मोबाइल जब्त
हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी पिपरौन के जवानों ने तस्करी के 360 पीस माइक्रोमैक्स मोबाइल जब्त किया है. हालांकि तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार दो तस्करों द्वारा साइकिल से बॉर्डर पीलर संख्या 286 के रास्ते नेपाल से अवैध तरीके […]
हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी पिपरौन के जवानों ने तस्करी के 360 पीस माइक्रोमैक्स मोबाइल जब्त किया है. हालांकि तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा.
मिली जानकारी के अनुसार दो तस्करों द्वारा साइकिल से बॉर्डर पीलर संख्या 286 के रास्ते नेपाल से अवैध तरीके से मोबाइल लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की गुप्त जानकारी एसएसबी जवान को मिली थी.
जानकारी मिलते ही एसएसबी जवान स्थल पर पहुंचे जहां जवानों को देख तस्कर सामान छोर वापस नेपाल के तरफ भागने में सफल रहा. जवानों ने सभी सामान को जब्त कर लिया. पिपरौन कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जब्त सामान व साइकिल की कीमत 3 लाख 97 हजार आंकी गई है. समाचार लिखे जाने तक जब्त मोबाइल को पिपरौन कस्टम के हवाले करने की तैयारी चल रही है.