प्रखंड परिसर में तीन वार्डों का बंटा फूट पैकेट
बगहा : प्रखंड बगहा एक के सभागार परिसर में मंगलवार को नगर परिषद के तीन वार्डों के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया.वितरण के दौरान प्रखंड मुख्यालय में फूड पैकेट पाने को ले पीड़ितों की खचाखच भीड़ लगी रही. हालांकि वितरण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये […]
बगहा : प्रखंड बगहा एक के सभागार परिसर में मंगलवार को नगर परिषद के तीन वार्डों के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया.वितरण के दौरान प्रखंड मुख्यालय में फूड पैकेट पाने को ले पीड़ितों की खचाखच भीड़ लगी रही. हालांकि वितरण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये थे.
बगहा एक के नोडल पदाधिकारी सह सीओ राजकिशोर साह ने स्वयं वितरण की मॉनिटरिंग करते दिखे.नगर क्षेत्र के वार्ड 19 के 162, वार्ड 25 के 128 एवं वार्ड 29 के 185 बाढ़ पीड़ितों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया.बीडीओ शशीभूषण सुमन ने वार्ड 19 के वितरण टेबल पर पीड़ित के बीच फूड पैकेट दे वितरण का शुभारंभ करवाया.वहीं सीओ द्वारा वार्ड 29 के वितरण टेबल पर वितरण का शुभारंभ करवाया गया.इधर सूची में नाम नहीं होने पर कई लाभुक आरोप प्रत्यारोप लगाते दिखे.हालांकि प्रशासन द्वारा एक अलग शिकायत काउंटर लगाया गया था.जिसपर अंचल के प्रधान सहायक प्रदीप पासवान,
शिक्षक हरेंद्र पंडित शिकायत पत्र लेते रहे.वितरण के दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार शर्मा,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.वितरण स्थल पर पहचानकर्ता के रूप में वार्ड पार्षद मौजूद थे.हालांकि इस दौरान आधार नंबर देखकर व पहचान कर फूड पैकेट दिया जाता रहा.