बाल विवाह पर रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण

मधुबनी : जिले में बाल विवाह की रोकथाम एवं अंकुश लगाने को लेकर हेल्प लाइफ फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को शहर के एक होटल के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि जब तक आम लोग जागरूक नहीं हेांगे तब तक समाज के इस अभिषाप को समाप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 6:45 AM
मधुबनी : जिले में बाल विवाह की रोकथाम एवं अंकुश लगाने को लेकर हेल्प लाइफ फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को शहर के एक होटल के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि जब तक आम लोग जागरूक नहीं हेांगे तब तक समाज के इस अभिषाप को समाप्त नहीं किया जायेगा. बाल विवाह को रोकने के लिये सबों का सहयोग जरूरी है.
20 हजार बालिकाओं का हुआ है निबंधन. संस्था बाल विवाह की रोकथाम के लिए पहले सर्वे करती है. जिल में दो साल से संचालित इस संस्था के सर्वे में मधुबनी एवं दरभंगा जिले के 20 हजार बालिकाओं का निबंधन किया गया है. निबंधित सभी बालिकाओं को 18 वर्ष के बाद शादी तय होने पर 5 हजार की सहायता राशि दी जाती है.
अब तक संस्था की ओर से 50 बालिकाओं को सहायता राशि संस्था द्वारा दिया जा चुका है.
संस्था में निबंधित बालिकाओं को संस्था शिक्षित करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर कोचिंग की व्यवस्था की है. इसके तहत दो घंटा का पढ़ाई के अलावे ड्रेस एवं किताब कॉपी की संस्था नि:शुल्क व्यवस्था करती है. प्रशिक्षण में दीपक कुमार, प्रशांत कुमार, डा. धमेंद्र कुमार, ललन कुमार मिश्र, विजय कुमार ठाकुर, धमेंद्र कुमार ठाकुर सहित कई सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version