profilePicture

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुए हेमंत

मधुबनी : शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाने वाले जिले के एकमात्र शिक्षक हेमंत कुमार को मंगलवार को दिल्ली में उप राष्ट्रपति बेकैंया नायडू ने दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर, उपेंद्र कुशवाहा सहित कइ अन्य मंत्री व गणमान्य लोग भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 4:52 AM

मधुबनी : शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाने वाले जिले के एकमात्र शिक्षक हेमंत कुमार को मंगलवार को दिल्ली में उप राष्ट्रपति बेकैंया नायडू ने दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर, उपेंद्र कुशवाहा सहित कइ अन्य मंत्री व गणमान्य लोग भी शामिल थे. हेमंत को मेडल, प्रशस्ति पत्र, पचास हजार रुपये दिये गये. इसके बाद इन लोगों को राष्ट्रपति भवन ले जाया गया.

जहां राष्ट्रपति डा. रामनाथ कोविंद ने सभी शिक्षकों के साथ चाय पार्टी की व शिक्षकों से बात की. राष्ट्रपति ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया. हेमंत जितवारपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं उन्होंने 5 अगस्त 1994 को शिक्षक के रूप में जिला में योगदान दिया . श्री कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर शिक्षाविदों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में बेचन झा, गौड़ीकांत मिश्र, रंजीत पासवान, सुभद्रा कुमारी, मिथिलेश रंजन, शंभु कुमार झा, पशुपति कुमार, शैलेंद्र घोष सहित दर्जनों शिक्षक शामिल है.

इधर पुरस्कार मिलने के बाद हेमंत ने बताया है कि यह पुरस्कार मिलने से उनके शिक्षा के प्रति उनकी आस्था और लगाव और अधिक बढ गया है. इस दौरान हेमंत के साथ उनकी पत्नी वंदना पूर्वे, दोरिक पूर्वे, पुत्र अभिषेक कुमार, पुत्री आयुषि कुमारी भी मौजूद रही.

Next Article

Exit mobile version