मधुबनी : संजीवनी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभा सॉफ्टवेयर टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत डाटा ऑपरेटरों का एजेंसी द्वारा मंगलवार पांच सितंबर 2017 को योगदान रद्द कर दिया गया. नये ऑपरेटरों के चयन के लिए एजेंसी द्वारा दो सप्ताह का समय लिया गया है. ताकि ऑपरेटरों की नियुक्ति के साथ ही कार्य प्रारंभ हो सके.
डाटा ऑपरेटरों का एजेंसी ने किया योगदान रद्द
मधुबनी : संजीवनी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभा सॉफ्टवेयर टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत डाटा ऑपरेटरों का एजेंसी द्वारा मंगलवार पांच सितंबर 2017 को योगदान रद्द कर दिया गया. नये ऑपरेटरों के चयन के लिए एजेंसी द्वारा दो सप्ताह का समय लिया गया है. ताकि ऑपरेटरों की नियुक्ति के साथ ही कार्य प्रारंभ हो सके. […]
31 जुलाई से हैं हड़ताल पर
संजीवनी कार्यक्रम के तहत प्रभा सॉफ्टवेयर टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड के अधीन जिले में कार्यरत डाटा ऑपरेटर 31 जुलाई से हड़ताल पर है. जिस कारण जहां रजिस्ट्रेशन काउंटर व दवा वितरण केंद्र में सभी कार्य मैनुअल ही संचालित हो रहा है. जिले में कुल 59 डाटा ऑपरेटर कार्यरत है. इन डाटा ऑपरेटर की मांग थी कि जब सरकार द्वारा एजेंसी को वेतन भुगतान के लिए 11 हजार रुपये दिया जाता है. जबकि एजेंसी द्वारा इन ऑपरेटरों को महज 8 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से ही भुगतान किया जा रहा था.
वेतन की इस विसंगति के समाधान के लिए ही ऑपरेटरों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल किया गया था. इधर एजेंसी द्वारा सीएस को लिखे पत्र में यह दर्शाया गया है कि उक्त डाटा ऑपरेटरों का एजेंसी के साथ कोई एकरारनामा नहीं किया गया था. साथ ही ऑपरेटरों का एजेंसी के प्रति व्यवहार भी अच्छा नहीं था. वहीं दूसरी ओर एजेंसी द्वारा चयन रद्द होते ही सभी डाटा ऑपरेटर बुधवार से भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. जिसकी सूचना ऑपरेटरों ने सिविल सर्जन को भी आवेदन के माध्यम से दिया है.
नये ऑपरेटरों के चयन के लिए सीएस से मांगा दो सप्ताह का समय
वेतन मुद्दे को लेकर 31 जुलाई से हड़ताल पर
थे ऑपरेटर
इधर, डाटा ऑपरेटरों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है