मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के द्वालख पंचायत के बाराराही गांव के कोसी नदी की शाखा में एक 17 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी़ घटना सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे की बतायी गयी है़ मृतक की पहचान बाराराही गांव के जीतेंद्र यादव के पुत्र गुरुशरण यादव के रूप में की गयी.गांव के लोगों ने मृतक के शव को देर शाम कोसी नदी की शाखा से बरामद किया़
मौत की पुष्टि भेजा थाना के थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने की है़ जानकारी के अनुसार मृत बालक कोसी नदी की शाखा में स्नान करने गया था़ इसी स्नान के क्रम में वह नदी के गहरे पानी में चला गया़ जिससे डूबने से मौत हो गयी़ इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना है़ थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उनके परिजनों से आग्रह किया गया़ लेकिन उनके परिजनों ने इससे इनकार कर दिया़ इधर मृतक के पिता ने अंचल अधिकारी को आवेदन दिया है़ सीओ अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि संबंधित हल्का के कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है़