14 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी समेत तीन धराये

झंझारपुर : गुप्त सूचना के आधार पर सुखेत पंचायत में पुलिस ने देशी शराब के अड्डे पर छापेमारी कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है. वहीं इस दौरान देशी शराब पी रहे कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है. दारू अड्डा चलाने वाले संचालक पंचायत का उपमुखिया पति बताया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 12:07 PM
झंझारपुर : गुप्त सूचना के आधार पर सुखेत पंचायत में पुलिस ने देशी शराब के अड्डे पर छापेमारी कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है. वहीं इस दौरान देशी शराब पी रहे कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है. दारू अड्डा चलाने वाले संचालक पंचायत का उपमुखिया पति बताया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में गोधनपुर गांव निवासी कारोवारी मनोज पासवान, भूंटा कंजर एवं रामप्रीत कुमार शामिल है.
थानाध्यक्ष बीडी सिंह ने बताया कि सुखेत पंचायत के उपमुखिया मालती देवी का पति मनोज पासवान मधुशाला चला रहा है. साथ ही देशी दारू की बिक्री भी कर रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात पुलिस बल के साथ छापेमारी की तो गोधनपुर में उक्त स्थल से पुलिस ने लोहा की बाल्टी में रखा 200 एमएल का 25 पाउच, स्टील बाल्टी में रखा गया 200 एमएल का 12 पाउच एवं 3 प्लास्टिक की बोतल में छह लीटर देशी शराब पुलिस ने जब्त की.
साथ ही एक साइकिल पर गमछा में बांधकर रखा गया 200 एमएल का तीन पाउच सहित पुलिस ने जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि कुल 14 लीटर देशी दारू जब्त किया गया है

Next Article

Exit mobile version