किसान प्रकोष्ठ जदयू का बहुत अहम अंग: कैयूम

मधुबनी : जिला जदयू कार्यालय में किसान प्रकोष्ठ की बैठक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष अब्दुल कैयूम ने कहा कि किसान प्रकोष्ठ जदयू का बहुत ही अहम अंग है. प्रकोष्ट के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे सरकार के द्वारा किसानों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 6:02 AM

मधुबनी : जिला जदयू कार्यालय में किसान प्रकोष्ठ की बैठक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष अब्दुल कैयूम ने कहा कि किसान प्रकोष्ठ जदयू का बहुत ही अहम अंग है.

प्रकोष्ट के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी गांव- गांव जाकर किसानों के बीच चौपाई कर किसानों के बीच रखे.
कैयूम ने किसान प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता को कहा कि बाढ से हुई किसानों की फसल क्षति की मुआवजा दिलाने में किसानों को सहयोग करें. बैठक में प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह कुशवाहा ने कहा कि आगामी 13 सितंबर को प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, जिला संगठन प्रभारी रामवलि कुशवाहा मधुबनी आ रहे है.
इस अवसर पर होटल सिंघानिया के सभागार में बैठक होगा जिसमें प्रकोष्ट के सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष के साथ जिला जदयू के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे. बैठक में किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं प्रखंड अध्यक्षों को मनोनयन पत्र प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष द्वारा दिया गया. अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के महेंद्र प्रसाद महतो, राम चंद्र महतो, जगरनाथी सिंह, राज कुमार सिंह, गंगा प्रसाद मंडल, मिंटू सिंह, जय शंकर यादव, कमल नारायण सिंह, शिव नंदन मंडल, राम नारायण राय, राम कुमार महतो, फुलदेव यादव, अरुण कुमार चौधरी, अंशी कुमार प्रसाद, मंजू राय, भरत चौधरी, प्रभात रंजन, विजय राय सहित और कई लोगों ने भाग लिया

Next Article

Exit mobile version