3504 बोतल शराब के साथ पांच धराये
पंडौल : सोमवार की सुबह सकरी थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में 99 कार्टन शराब सहित तीन गाड़ी व पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सकरी थाना के द्वारा पिछले एक महीने यह दूसरी सबसे बड़ी शराब के खेप पकड़ने में सफलता मिली है. सोमवार को सकरी थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता […]
पंडौल : सोमवार की सुबह सकरी थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में 99 कार्टन शराब सहित तीन गाड़ी व पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सकरी थाना के द्वारा पिछले एक महीने यह दूसरी सबसे बड़ी शराब के खेप पकड़ने में सफलता मिली है. सोमवार को सकरी थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए एएसपी ए. के. पांडेय ने कहा की सोमवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की एक बहुत बड़ी खेप दरभंगा से झंझारपुर की ओर जा रही है. सूचना मिलते ही सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसमें पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार व नगर थानाध्यक्ष अरुण राय भी शामिल किया गया.
एनएच 57 पर कनकपुर पंचवटी के समीप पिकअप बीआर 27 जी 2503 पर नारियलों के साथ अंग्रेजी शराब की 90 कार्टन लदी गाड़ी जब्त की गई.
पिकअप पर 750 एमएल की 17 कार्टन, प्रति कार्टन 12 बोतलें, 375 एमएल की 13 कार्टन प्रति कार्टन 24 बोतलें, 180 एमएल की 60 कार्टन प्रति कार्टन 48 बोतलें बरामद की गयी. दूसरी गाड़ी मारूती स्वीफ्ट में 750 एमएल की 4 कार्टन प्रति कार्टन 12 बोतलें, तीसरी गाड़ी सेन्ट्रो कार से 750 एमएल की 5 कार्टन प्रति कार्टन 12 बोतलें बरामद की गई. कुल बरामद 99 कार्टन में 3504 बतलें जिसकी मात्रा 869.4 लीटर है. बरामद सभी रॉयल स्टैग शराब हरियाणा निर्मित है. गिरफ्तार पांच में चार झारखंड धनबाद के हैं. पिकअप चालक कृष्ण धीवर, स्वीफ्ट चालक मोहित कुमार एवं दो सवार अमन कुमार रवानी व उदय कुमार साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि सेन्ट्रो का चालक विनोद कुमार विमल कंकड़बाग पटना का रहने वाला है.
सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के बयान पर सकरी थाना में कांड संख्या 113/17 दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. एएसपी एके पाण्डे ने कहा की एक 26 अगस्त की रात में भी सकरी थाना के द्वारा 10512 बोतलें शराब पकड़ी गयी थी. इस अभियान में लगे पदाधिकारीयों को पुरस्कृत करने के लिए वरीय पदाधिकारियों से बात किया जायेगा. सकरी थाना पर आयोजित इस प्रेस वार्ता में एएसपी ए.के. पाण्डे के साथ प्रभारी डीएसपी पुष्प कुमार व इंस्पेक्टर डी .पी. कुमार इस छापेमारी अभियान में सकरी थानाध्यळ राजेश कुमार एएसआई इन्दल यादव, पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार व नगर थानाध्यक्ष अरुण राय समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे. मालूम हो कि 26 अगस्त की रात एनएच 57 पर सिलाई मशिन के स्टैन्ड के साथ 342 कार्टन शराब से लदी एक दस पहिया ट्रक व दो लोगों को गिरफ्तार किया था. सोलह दिनों के अंदर शराब की यह दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गयी है.
लावारिस अवस्था में 175 बोतल शराब बरामद
जयनगर. थाना पुलिस थाना क्षेत्र के कोरहिया गाव मे 178 बोतल नेपाली देशी शराब को लावारीश अवस्था में बरामद किया. शराब दो जुट के बोरे मे कोरहिया वार्ड नंबर 05 निवासी सुरेश यादव के खेत से गा्रमिणो की सूचना पर बरामद किया गया.
ग्रामीणों को सोमवार की सुबह खेत मे बंद बोरे मे पड़ी सामान की सूचना जयनगर थाना पुलिस को दिये जाने के बाद खेत में लावारिश अवस्था में पड़े शराब को जब्त किया गया. जयनगर थाना पुलिस ने शराब को अपने कब्जे मे लेकर मामले
की तफशिश में जुट गई है. थाना अध्यक्ष उमाशंकर राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जॉचोपरांत कारवाई की जायेगी.