दोषियों को जरूर मिलेगी सजा : एएसपी

सकरी/पंडौल : प्रद्युम्न हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है़ प्रतिदिन सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा आक्रोश मार्च व कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में प्रद्युम्न की नृशंस हत्या को लेकर लोगों के मन में रेयान इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन के प्रति जनाक्रोश व्याप्त है़ जुलुसों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 6:03 AM

सकरी/पंडौल : प्रद्युम्न हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है़ प्रतिदिन सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा आक्रोश मार्च व कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में प्रद्युम्न की नृशंस हत्या को लेकर लोगों के मन में रेयान इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन के प्रति जनाक्रोश व्याप्त है़ जुलुसों के माध्यम से लोग अपना आक्रोश भी प्रकट कर रहे हैं. ऐसे में प्रद्युम्न के पैतृक गांव बड़ागांव में जो मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

वह बहुत ही मर्मस्पर्शी है़ दहिवत माधोपुर पूर्वी पंचायत स्थित बड़ागांव के इस छोर से उस छोर तक मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है़ हर जुबां पर उसी मासूम के चर्चे हैं. लोग इस बात से भी हतप्रभ हैं कि आखिर सरकार को इस घटना की जांच सीबीआई से कराने में क्या परेशानी है़

पंचायत के मुखिया अरविन्द कुमार सिंह मुन्ना प्रतिदिन आक्रोश मार्च व कैंडल मार्च के माध्यम से हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग करने के साथ ही मासूम के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभाओं के माध्यम से प्रार्थना कर रहे हैं. उनकी सभाओं व मार्च पास्ट में शामिल जनसमूह के चेहरे पर स्वाभाविक रूप से जनाक्रोश देखने को मिलता है़ निष्पक्ष जांच कराने के उपरांत दोषियों को फांसी की सजा हो, ऐसी मांग लोग बाग कर रहे हैं.
परिजन से मिले एएसपी : सोमवार को एएसपी ए़ के़ पाण्डे प्रद्युम्न के पैतृक गांव पहुंच कर ग्रामीणों से मिल उन्हें निष्पक्ष जांचोपरांत दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया़ उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना कार्य कर रही है़ मामले में संलिप्त किसी भी दोषी को प्रशासन नहीं बख्शेगा़ मानवता के नाते हमारी संवेदनायें पीडि़त परिवार सहित समस्त ग्रामीण के संग है़ उन्होंने कहा कि इंतजार करें, कानून अपना कर्तव्य बखूबी निभायेगा.

Next Article

Exit mobile version