टेंपो चालक के बयान पर मामला दर्ज
चोरी के दो बाइक के साथ एक गिरफ्तार राजनगर : स्थानीय थाना क्षेत्र के राघोपुर बलाट निवासी नथुनी झा उर्फ घनश्याम झा को चोरी के दो बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रूपक रंजन सिंह, राकेश कुमार शर्मा, अजय कुमार सदलबल छापे मारी […]
चोरी के दो बाइक के साथ एक गिरफ्तार
राजनगर : स्थानीय थाना क्षेत्र के राघोपुर बलाट निवासी नथुनी झा उर्फ घनश्याम झा को चोरी के दो बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रूपक रंजन सिंह, राकेश कुमार शर्मा, अजय कुमार सदलबल छापे मारी कर चोरी की गई दो बाइक के साथ झा को गिरफ्तार कर लिया.
एक बाइक नगर थाना क्षेत्र एवं एक बाइक पटना का है. झा का साला मंगरपट्टी निवासी पवन कुमार ठाकुर ने बाइक चुरा कर नथुनी झा के यहां रखा था . पुलिस ने बताया की पवन को हसन बाजार थाना, भोजपुर के पुलिस ने बाइक चोरी कांड में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बरामद की गई बाइक एसप्लेंडर प्रो एवं साइन दोनों बाइक राजनगर पुलिस के कब्जे में है . वहीं पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार नथुनी झा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया .