बस-टेंपो की टक्कर में चार महिला घायल

हादसा. आरएस क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव की घटना झंझारपुर : मधेपुर-झंझारपुर- मुख्य सड़क के बलभद्र पुर गांव के समीप बस एवं टेंपो की जबरदस्त टक्कर हो गयी़ जिसमें टेंपो पर सवार चार महिला बुरी तरह घायल हो गयी़ स्थानीय लोगों की मदद से दूसरे वाहन से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया़ बतादें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 6:15 AM

हादसा. आरएस क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव की घटना

झंझारपुर : मधेपुर-झंझारपुर- मुख्य सड़क के बलभद्र पुर गांव के समीप बस एवं टेंपो की जबरदस्त टक्कर हो गयी़ जिसमें टेंपो पर सवार चार महिला बुरी तरह घायल हो गयी़ स्थानीय लोगों की मदद से दूसरे वाहन से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया़ बतादें कि सभी महिला अनुमंडलीय अस्पताल से इलाज कराकर वापस अपने गांव जा रही थी़ घायलों की पहचान मधेपुर थाना क्षेत्र के महिसाम गांव के कपरफोरा टोले निवासी 50 वर्षीय ठकनी देवी, 40 वर्षीय राम सुंदरी देवी, 45 वर्षीय राम रती देवी के रूप में की गयी है़
बस कामत ट्रेवल्स है़ जिसका नंबर बीआर 06 पीबी/0732 है़ पुलिस ने बस को जब्त कर थाना पर लगा दिया गया है़ वहीं टेंपो चालक राम उद्गार साह के बयान पर झंझारपुर आरएस ओपी में मामला दर्ज किया गया है़ घटना के बाबत बताया जा रहा कि अनुमंडल अस्पताल से डायरिया का इलाज कराकर सभी महिला महिसाम निकली थी़ ज्योहिं बलभद्रपुर गांव के समीप टेंपो को मधेपुर की ओर से आ रही कामत ट्रेवेल्स नाम की बस टेम्पो में जबरदस्त ठोकर मार दी़ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो सड़क पर ही पलटी मार दी़ टक्कर की आबाज से ग्रामीण जुट गये़ सभी घायलों को स्थानीय लोग इलाज के लिए भेजा़ अस्पताल में आरएस प्रभारी रवींद्र सिंह ने सभी घायलों का हाल जाना़ साथ ही चालक का बयान दर्ज किया़

Next Article

Exit mobile version