प्रद्युम्न हत्याकांड. सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर पीड़ित परिजन से मिले संजय झा
मधुबनी : जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा रेयान स्कूल में मारे गये प्रद्युम्न के परिजन से मिलने उसके गुरुगांव स्थित घर पर गये. वहां वे पीड़ित परिजन से मिले व दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने को कहा. इस दुखद घटना पर दुख प्रकट किया. इस दौरान वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार […]
मधुबनी : जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा रेयान स्कूल में मारे गये प्रद्युम्न के परिजन से मिलने उसके गुरुगांव स्थित घर पर गये. वहां वे पीड़ित परिजन से मिले व दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने को कहा. इस दुखद घटना पर दुख प्रकट किया. इस दौरान वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर सीएम के निर्देश पर ही गये थे.
परिजन से मिलने के बाद मृतक प्रद्युम्न के चाचा व मां से सीएम नीतीश कुमार की फोन पर बात भी करायी. परिजन द्वारा यह आशंका जताने पर कि कहीं स्कूल का प्रबंधन पैसे के दबाव से मामले को हल्का कराने की कोशिश कर सकता है. इस पर सीएम ने तत्काल हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से बात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. कहा, किसी भी कीमत पर प्रद्दुम्न को न्याय मिलेगा.