प्रद्युम्न हत्याकांड. सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर पीड़ित परिजन से मिले संजय झा

मधुबनी : जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा रेयान स्कूल में मारे गये प्रद्युम्न के परिजन से मिलने उसके गुरुगांव स्थित घर पर गये. वहां वे पीड़ित परिजन से मिले व दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने को कहा. इस दुखद घटना पर दुख प्रकट किया. इस दौरान वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 5:17 AM

मधुबनी : जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा रेयान स्कूल में मारे गये प्रद्युम्न के परिजन से मिलने उसके गुरुगांव स्थित घर पर गये. वहां वे पीड़ित परिजन से मिले व दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने को कहा. इस दुखद घटना पर दुख प्रकट किया. इस दौरान वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर सीएम के निर्देश पर ही गये थे.

परिजन से मिलने के बाद मृतक प्रद्युम्न के चाचा व मां से सीएम नीतीश कुमार की फोन पर बात भी करायी. परिजन द्वारा यह आशंका जताने पर कि कहीं स्कूल का प्रबंधन पैसे के दबाव से मामले को हल्का कराने की कोशिश कर सकता है. इस पर सीएम ने तत्काल हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से बात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. कहा, किसी भी कीमत पर प्रद्दुम्न को न्याय मिलेगा.

इस घटना पर चिंता व आक्रोश जताते हुए पूर्व विधान पार्षद संजय झा ने कहा कि यह घटना दिल को झंकझोड़ने वाली है. हर परिवार से आज बच्चे को बेहतर शिक्षा के लिए निजी स्कूल व महंगे स्कूल में भेजा जाता है. पर, जहां पर मां शारदे की पूजा होती है वहां पर इस प्रकार की घिनौनी व आपराधिक घटना को अंजाम दिया जाता है, यह तो शर्मनाक है. इसके लिए हर हाल में विद्यालय प्रबंधन भी दोषी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक बच्चे के साथ यौन शोषण नहीं होने की बातें आने के बाद तो यह साफ तौर पर जाहिर हो गया है कि प्रबंधन व आरोपित चालक लगातार झूठ बोल रहा है. अब सरकार को इस दिशा में गंभीर होकर सोचना होगा.
श्री झा ने कहा कि प्रद्युम्न के पिता कोर्ट गये हुए थे, तो उनके चाचा और मां से बात हुई. बताया कि प्रद्दुम्न की बहन भी उसी स्कूल में पढ़ती थी. दोनों भाई- बहन को रोज स्कूल छोड़ने के लिए उनके पिता जाते थे. स्कूल से लाने का काम उनकी मां का था. केवल पांच मिनट के अंदर प्रद्युम्न की हत्या कर दी गयी. श्री झा ने मांग की कि केवल दोषियों पर नहीं बल्कि स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version