नाबालिग की हत्या के विरोध में छह घंटे एनएच जाम
फुलपरास : किसनीपटी गांव की 11 वर्षीय नाबालिग की हत्या से आक्रोशित लोगों एनएच 57 सड़क को शुक्रवार की सुबह जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग सड़क पर टायर जला कर सड़क के दोनों लेन को बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशित लोग इस हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही का आरोप […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 16, 2017 5:28 AM
फुलपरास : किसनीपटी गांव की 11 वर्षीय नाबालिग की हत्या से आक्रोशित लोगों एनएच 57 सड़क को शुक्रवार की सुबह जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग सड़क पर टायर जला कर सड़क के दोनों लेन को बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशित लोग इस हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना अध्यक्ष को बर्खास्त करने मृतक बच्ची के परिजनो को दस लाख रूपये मुआवजा देने, दोषी अपराधी को गिरफ्तार करके फांसी की सजा दिलवाने की मांग कर रहे थे.
लोगों का कहना था कि मृतका के के पिता के द्वारा बीते रविवार की शाम मे ही आवेदन देने थाना पर पहुंचे तो थाना अध्यक्ष ने आवेदन लेने के बाद भी कोइ कार्यवाइ नही किया. उसके बाद सोमवार को चार बजे मे थाना अध्यक्ष श्यामकिशोर रंजन सुग्गापट्टी पहुंचे. पर सरस्वती के खोज के लिये कोई भी पहल नहीं किया गया.
लोगों का कहना था कि इसी दौरान मंगलवार की सुबह एक कुंए से सरस्वती की शव मिली. जिसे पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. लोगों का कहना था कि यदि थाना अध्यक्ष सही समय पर कार्यवाइ की होती तो सरस्वती की जान बच सकती थी. इसी मामले में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इससे पूर्व गुरुवार की देर शाम फुलपरास लोहिया चौक से प्रखंड मुख्यालय तक सर्व दलीय नेताओं के द्वारा मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया था. सड़क जाम कर रहे लोग डीएम व एसपी को जाम स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगो ने पांच सूत्री मांग भी एसडीओ को दिया.
थाना प्रभारी को खदेड़ा
आक्रोशित लोगों से वार्ता करने जैसे ही थाना प्रभारी जाम स्थल पर पहुंचे, आक्रोशित लोगों ने उन्हें खदेड़ कर भगा दिया. सड़क जाम होने से एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यात्री छह घंटे तक हलकान होते रहे. सड़क जाम की सूचना जैसे जैसे लोगों को मिलती गयी, जाम स्थल पर लोगों की भीड़ बढ़ती गयी.
बाद में जाम स्थल पर एसडीओ कमर आलम, डीएसपी उमेश्वर चौधरी के साथ अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्ष और पुलिस बल पहुंच लोगों से बात चीत की. जाम स्थल पर विभिन्न दलों के नेता भी पहुंचने लगे. इसमे पूर्व विधायक रामकुमार यादव, राजद नेता भारत भूषण, देवनारायण यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष, कृष्ण कुमार सिंह, रामसुन्दर यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष, धनवीर यादव, सहित अन्य समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा भी धरना के सर्मथन मे पहुंच कर सरस्वती के हत्यारों का फांसी दिये जाने और थाना अध्यक्ष को वर्खास्त करने की मांग करने लगे.