राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए पब्लिक स्कूल के छात्र चयनित
मधुबनी : सीबीएसइ एवं बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए इंडियन पब्लिक स्कूल मधुबनी के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्र-छात्रा खो-खो में चार, कराटे में सात, बैडमिंटन में चार, एथलेक्टिस में तीन, कबड्डी में 6 और वॉलीवाल में दो बच्चे चयनित होकर […]
मधुबनी : सीबीएसइ एवं बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए इंडियन पब्लिक स्कूल मधुबनी के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्र-छात्रा खो-खो में चार, कराटे में सात, बैडमिंटन में चार, एथलेक्टिस में तीन, कबड्डी में 6 और वॉलीवाल में दो बच्चे चयनित होकर गए है. जिन बच्चों का चयन किया गया है वह पूर्व में भी जिला स्तर पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.
स्कूल के प्राचार्य फिरोज आलम ने बताया कि अंतर विद्यालय एवं अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर बिहार से एक मात्र इंडियन पब्लिक स्कूल का चयन किया गया है. आलम ने बताया कि स्कूल के 14 बच्चे फुटबाल खेलने के लिए पीट्स मार्डन स्कूल गोमिया बोकारो झारखंड पहुंच चुकी है. विद्यालय के पांच बच्चे 7 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक एथलेटिक्स खेलने गया जाएंगे. वहीं 5 अक्तूबर से 7 तक गुरुगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में वालीवाल प्रतियोगिता में भी भाग लेगें. इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका निकहत रियाजी ने कहा कि शिक्षा, आदर्श समाज एवं सुंदर देख बने इसको लेकर इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रशासन सदैव प्रयास करती रहती है. रियाजी ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का मानसिक संतुलन और बेहतर होता है. प्राचार्य फिरोज आलम ने कहा कि विद्यालय हर क्षेत्र में अपना प्रदर्शन बेहतर कर रहा है.