हर हाल में विजयादशमी को ही होगा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

मधुबनी : दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी टीम का गठन करने का निर्देश दिया है. क्यूआरटी टीम में एक दंडाधिकारी, एक पुलिस अधिकारी, पुलिस बल के सशस्त्र जवान एवं दूरभाष की सुविधा उपलब्ध होगा. इसके लिए एक पंजी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 6:11 AM

मधुबनी : दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी टीम का गठन करने का निर्देश दिया है. क्यूआरटी टीम में एक दंडाधिकारी, एक पुलिस अधिकारी, पुलिस बल के सशस्त्र जवान एवं दूरभाष की सुविधा उपलब्ध होगा. इसके लिए एक पंजी का संधारण किया जायेगा. जिसमें महत्वपूर्ण घटनाओं एवं किसी प्रकार की आकस्मिक स्थिति की सूचना मिलते ही टीम त्वरित कार्रवाई के लिए रवाना होगी.

असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई : डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 एवं 116 के तहत अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि उनका मनोबल नहीं बढ़े व पूजा शांति पूर्वक संपन्न हो सके.
विजयादशमी को ही करें विसर्जन : डीएम ने सभी एसडीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि पूजा पंडाल के लाइसेंस निर्गत करने के दिन ही सभी लाइसेंस धारकों से यह सुनिश्चित करा लें कि विजयादशमी के दिन ही माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर लेंगे. ताकि एक अक्तूबर को मुहर्रम त्योहार के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो.
डीजे साउंड सिस्टम प्रतिबंधित:
दुर्गा पूजा के अवसर पर डीजे साउंड बजाने को प्रतिबंधित किया गया है. डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि डीजे साउंड सिस्टम पर प्रतिबंध लगाए एवं दो से तीन डीजे बजाने वालों का सिस्टम जप्त कर थाना में रखें एवं उन्हें नोटिस करें ताकि उनके मन में भय का वातावरण बना रहे ऐसा देखा गया है कि डीजे को लेकर भी कभी कभी गंभीर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version