266 बोतल शराब के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार
खुटौना/लौकहा : लौकहा पुलिस ने शनिवार की रात एक ही जगह से तस्करी की भारी मात्रा में शराब व सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इसके साथ ही पुलिस ने इन तस्करों से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया है कि पुलिस को […]
खुटौना/लौकहा : लौकहा पुलिस ने शनिवार की रात एक ही जगह से तस्करी की भारी मात्रा में शराब व सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इसके साथ ही पुलिस ने इन तस्करों से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया है कि पुलिस को शंका थी कि तस्कर दशहरा व मुहर्रम के मौके पर नेपाल के रास्ते शराब खपा सकते हैं. इस आशंका को देखते हुए पुलिस ने नेपाल की तरफ से आने वाले रास्ते पर हटिया गाछी में स्पेशल नाका लगा दिया.
इसी दौरान पुलिस ने सबसे पहले नेपाल की ओर से आ रहे बीआर, 32-क्यू, 3294 नं. की हीरो ग्लैमर बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को आते देखा. बाइक सवार को रुकने को कहा तो बाइक सवार ने तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की कड़ी चौकसी से वे दोनों पकड़े गए. उनके बाइक की डिक्की की तलाशी लेने पर उनमें से नेपाल निर्मित ग्रैपर ब्रांड की 300 एमएल के पैक में 30 बोतल शराब बरामद की. ठीक दस मिनट बाद उसी रास्ते से उसी जगह होंडा साइन बीआर-0, 7 एल, 5077 नं. की बाईक पर सवार दो व्यक्तियों को रूकने को कहते ही बाइक को पटककर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस उन्हें भी खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस द्वारा उनके बैग को खोलने पर उनमें से 300 एमएल के पैक में 20 बोतल नेपाली देशी शराब मिली. इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त लड़खड़ाते हुए नेपाल की तरफ से आ रहे एक युवक को रोका.
जब पुलिस ने झोले की तलाशी ली. तो उसमें से खुला हुआ एक पानी के बोतल में शराब मिला. इसके बाद पुलिस को पुलिस ने बीआर-32, क्यू, 6176 नं. की बाईक पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी शुरू लेनी शुरू की. उनके पीठ पर रखे बैग को खेलने पर उनमें से 180 एमएल के पैक में 50 बोतल नेपाली विदेशी शराब मिली. पुलिस ने बाइक सहित शराब एवं तस्कर को थाने ले आयी.
सात तस्कर धराये . पूछने में उनलोगों ने अपना नाम लालू कुमार चौधरी तथा सुरेश चौधरी दोनों अंघराठाढ़ी थाना क्षेत्र के अंधराठाढ़ी का रहने वाला बताया है.
पकड़े गए तीसरा व्यक्ति उमेश यादव नेपाल सप्तरी जिला के बेल्ही गांव का तथा चौथा रंजन कुमार यादव थाना क्षेत्र के बरमोतरा गांव एवं पांचवां झौली मल्लिक स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहरवा पेट्रोल पंप के पास का रहने वाला बताया है. इस प्रकार छठे एवं सातवें व्यक्तियों ने अपना नाम श्रवण कुमार बौरहा तथा पंकज कुमार सिंह गांव उढ़वा बड़ा गांव का रहने वाला बताया है. पुलिस ने उक्त सभी तस्करों को कांड सं. क्रमश: 223/17 तथा 224/17 के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए सात तस्करों को जेल भेज दिये जाने की जानकारी दी है.
शराब के नशे में युवक धराया.बाबूबरही . थाना पुलिस थाना क्षेत्र के बरुआर गावं निवासी गगन कुमार झा को शराब पीने के आरोप में पकड़ लिया है. जिसे हिरासत में मधुबनी भेज दिया. गगन कुमार शराब पीकर गांव के ही दिलीप कुमार के साथ झगड़ रहा था. इसी पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस गिरफ्तार कर लिया.