790 बोतल शराब के चार कारोबारी गिरफ्तार

मिली सफलता. नेपाल से मंगा कर आपूर्ति करते थे कारोबारी खजौली : थाना क्षेत्र के कसमा गांव में घुरन साहनी के घर के पास कोसी नहर पर बीती रात को गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान तीन बाइक पर 240 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 4:48 AM

मिली सफलता. नेपाल से मंगा कर आपूर्ति करते थे कारोबारी

खजौली : थाना क्षेत्र के कसमा गांव में घुरन साहनी के घर के पास कोसी नहर पर बीती रात को गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान तीन बाइक पर 240 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के इनर्वा गांव निवासी भोगेन्द्र सहनी उर्फ भोगी सहनी,फिरन सहनी, सुक्की गांव निवासी मनोज सहनी, कसमा गांव निवासी प्रदीप सिंह उर्फ भोल्टा, घूरन सहनी,
लालू सहनी ने नेपाल से शराब लाकर कारोबार करता है. शराब कारोबार में मछली के कारोबारी द्वारा बाइक पर लादकर नेपाल से ला रहा था. इसी बीच खजौली थाना को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से शराब की खेप आने वाली है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर शराब कारोबारी को कसमा गांव के पास कोसी नहर पर दबोच लिया गया. गिरफ्तार शराब कारोबारी मनोज सहनी ने थानाध्यक्ष को बताया की शराब के कारोबार के मुख्य सरगना कसमा गांव निवासी प्रदीप सिंह उर्फ भोल्टा द्वारा नेपाल से शराब मंगाकर जिले में सप्लाई करता है.
240 बोतल के साथ तीन पकड़ाये

Next Article

Exit mobile version