कोतवाली चौक से स्टेशन तक सड़क होगी चौड़ी

मधुबनी : शहर में लगने वाले जाम व शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर डीएम ने शहर के मुख्य सड़क में कोतवाली चौक से लेकर स्टेशन रोड तक सड़क के चौड़ी करण का निर्णय लिया है. कोतवाली चौक से स्टेशन रोड की दो लेन सड़क को चौड़ा किया जायेगा. डीएम ने कहा कि जाम की समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 4:48 AM

मधुबनी : शहर में लगने वाले जाम व शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर डीएम ने शहर के मुख्य सड़क में कोतवाली चौक से लेकर स्टेशन रोड तक सड़क के चौड़ी करण का निर्णय लिया है. कोतवाली चौक से स्टेशन रोड की दो लेन सड़क को चौड़ा किया जायेगा. डीएम ने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्य सड़क के चौड़ीकरण के लिए पीएचइडी विभाग पटना को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके लिए डीपीआर तैयार कर दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. यह निर्णय शहर में लगातार हो रहे जाम के कारण लिया गया है.

हटायी जायेंगी दुकानें. सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगी दुकान अब इन सड़कों में नहीं दिखेगी. इन दुकानों को जल्द ही हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. इन फुटपाथी दुकानदारों को दुकान लगाने के लिये वेंडिंग जोन उपलब्ध कराने की योजना है. इसके लिए निर्माण का प्रस्ताव पूर्व में ही नप को दिया गया है. सड़क से अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी नप प्रशासन को दी गयी है.
चलेगा अभियान . नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने कहा है कि जल्द ही इसके लिए अभियान चलाया जायेगा. जानकारी के अनुसार कोतवाली चौक से स्टेशन तक करीब दो सौ से अधिक फुटपाथी दुकान है. सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद इन लोगों को जगह मुहैया कराना नप प्रशासन व जिला प्रशासन के लिए चुनौती होगा. डीएम ने कहा है कि शहर के अन्य मुख्य सड़कों पर से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्थाई रूप से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी. नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी का यह दायित्व होगा कि वे समय समय पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलायेंगे. नाले के ऊपर बनेगी सड़क. योजना के अनुसार वर्तमान में सड़क किनारे बनाये गये दोनों ओर के नाले पर सड़क बनायी जायेगी. जिसमें से कचरा निकासी व सफाई के लिए ब्लॉक रहेगा. डीएम ने कहा कि शहर में जल जमाव की समस्या से निदान के लिए बुडको एवं जल पर्षद के माध्यम से 60 करोड़ रुपये में जल निकासी के लिए कैनालों की उड़ाही, पक्कीकरण का कार्य किया जायेगा.
जिम बनाने की कवायद शुरू
सरकारी स्तर पर एक जिम भी बनाया जायेगा. इस दिशा में भी कवायद शुरू कर दी गयी है. जगह चिन्हित कर लिया गया है. डीएम ने कहा कि नगर परिषद के बगल में एक जिम की स्थापना के लिए भी जगह चिन्हित की गयी है. साथ ही टाउन हॉल के मरम्मत के लिए भी प्रस्ताव फिर से भेजा गया है.
पूर्व में नगर विकास विभाग द्वारा नगर भवन के जिर्णोद्धार के लिए 82 लाख रुपये का आवंटन आया था. पर रुपये खर्च नहीं हो पाने के कारण उक्त राशि को सरेंडर कर दिया गया था.
फुटपाथ से हटेंगी दुकानें, सड़क का होगा विस्तार
डीपीआर तैयार, पीएचइडी विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

Next Article

Exit mobile version