मधुबनी : हत्या मामले में वकील समेत 14 को उम्रकैद
मधुबनी :राजनीतिक वर्चस्व में चर्चित मो. तौसिफ हत्याकांड मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, छह के न्यायाधीश उमाकांत यादव के न्यायालय में सजा की बिंदु पर सोमवार को सुनवाई हुई. न्यायालय ने दोषी वकील अतिकुर रहमान, बदरे आलम, सदरे आलम, रूस्तम, हरबरूल इस्लाम, मो. शाहीद, अब्दुल कादीर, मो. नन्हे, मो. शादाब, मो. फैजान, मो. […]
मधुबनी :राजनीतिक वर्चस्व में चर्चित मो. तौसिफ हत्याकांड मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, छह के न्यायाधीश उमाकांत यादव के न्यायालय में सजा की बिंदु पर सोमवार को सुनवाई हुई. न्यायालय ने दोषी वकील अतिकुर रहमान, बदरे आलम, सदरे आलम, रूस्तम, हरबरूल इस्लाम, मो. शाहीद, अब्दुल कादीर, मो. नन्हे, मो. शादाब, मो. फैजान, मो. सगीर, कफील नयैजी, अकील अशरफ एवं शरफराज सिद्दीकी को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. सभी अभियुक्त रूद्रपुर थाने के हरणे गांव के निवासी हैं.