बिहार : शिक्षक पढ़ेंगे मिशन 2019 का पाठ….जानें क्‍या है मामला

पटना : मगध यूनिवर्सिटी एवं गया शहर के स्थित अंगीभूत कॉलेजों में नये सहायक प्राचार्यों को विश्वविद्यालय कार्यप्रणाली, अधिनियम, परिनियमों, अध्यादेशों तथा नियमों के संदर्भ में प्रबोधित करने हेतु तथा उनकी संस्थागत भागीदारी को अभिवृद्ध करने के दृष्टिकोण से एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यक्रम 17 अक्तूबर को 11 बजे डॉ राधाकृष्णण सभागार, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, एमयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2017 11:53 AM

पटना : मगध यूनिवर्सिटी एवं गया शहर के स्थित अंगीभूत कॉलेजों में नये सहायक प्राचार्यों को विश्वविद्यालय कार्यप्रणाली, अधिनियम, परिनियमों, अध्यादेशों तथा नियमों के संदर्भ में प्रबोधित करने हेतु तथा उनकी संस्थागत भागीदारी को अभिवृद्ध करने के दृष्टिकोण से एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यक्रम 17 अक्तूबर को 11 बजे डॉ राधाकृष्णण सभागार, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, एमयू बोधगया होगा.

जिसमें मिशन 2019, यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन, इंट्रोडक्शन विथ टीचर एंड स्टूडेंट्स, अनुशासन, रिसर्च वर्क, लाइब्रेरी, एग्जाम, आइटी के बारे में जानकारी दी जायेगी. मिशन 2019 के बारे में एमयू के कुलपति प्रो कमर अहसन और प्रतिकुलपति प्रो केएन पासवान संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी नव-नियुक्त सहायक प्राचार्यों की भागीदारी अनिवार्य है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी व कॉलेज के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version