आवास सहायकों के काम में हस्तक्षेप पर लगे रोक
मधुबनी : राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ के सदस्यों ने अपनी 13 सूत्री मांग के समर्थन में समाहरणालय के सामने धरना दिया. धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव शशिशेखर ने कहा कि आवास सहायकों के काम में अनावश्यक हस्तक्षेप पर रोक लगाना जरूरी है. दबंगों, जनप्रतिनिधियों व बिचौलियों […]
मधुबनी : राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ के सदस्यों ने अपनी 13 सूत्री मांग के समर्थन में समाहरणालय के सामने धरना दिया. धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव शशिशेखर ने कहा कि आवास सहायकों के काम में अनावश्यक हस्तक्षेप पर रोक लगाना जरूरी है.
दबंगों, जनप्रतिनिधियों व बिचौलियों के दबाव पर बिना जांच किये कार्रवाई व चयनमुक्त करने पर विराम लगाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध काम कराने की प्रवृत्ति पर रोक लगाना अनिवार्य है.
कार्य स्थल से किसी अतिरिक्त जगह पर अनुचित दवाब डालकर उपस्थिति दर्ज कराने पर रोष प्रकट करते हुए संघ के जिला उपाध्यक्ष सुमनजीत कुमार ने कहा कि अवास सहायकों के साथ मनमानी व भेदाभाव किया जा रहा है. जिसपर रोक लगाए बिना काम करना कठिन हो गया है.
वक्ताओं ने कहा कि यदि शिघ्र उनलोगों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. सभा को अमर कुमार, महेश प्रसाद सिंह, खुर्शीद आलम, शंकर कुमार मिश्रा, नागेन्द्र प्रसाद, पंकज कुमार, शाहनबाज हुसैन, इन्द्रशेखर मिश्र, जियाउर रहमान, अशीष रंजन ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार व संचालन हरेन्द्र कुमार ने किया.