एक ही रात में कई घरों से लाखों की चोरी

मधुबनी/सकरी : सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर में एक ही रात चार घरों से चोरों ने लाखों कीचोरी कर ली. भवानीपुर निवासी गोविंद झा की मां त्रिवेणी देवी सिमरिया गई हुई है . शुक्रवार की रात चोर ने ताला तोड़ कर लगभग दो लाख के आभूषण उड़ा ले गये . त्रिवेणी देवी केअनुसार उनके घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 6:27 AM

मधुबनी/सकरी : सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर में एक ही रात चार घरों से चोरों ने लाखों कीचोरी कर ली. भवानीपुर निवासी गोविंद झा की मां त्रिवेणी देवी सिमरिया गई हुई है . शुक्रवार की रात चोर ने ताला तोड़ कर लगभग दो लाख के आभूषण उड़ा ले गये .

त्रिवेणी देवी केअनुसार उनके घर में बीस जुलाई को एक कमरे का ताला तोड़ कर आभूषण की चोरी कर ली.चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर सोने की दो चेन समेत मंगलसूत्र व चांदी के कई सिक्केले उ ले गए.
जबकि इसी प्रकार मोहल्ले के अन्य घर में चोरी को अंजाम दिया गया जिसमेंघनश्याम झा की किराना दुकान से एक लाख के सामान समेत चीनी का बोरा लेकर चंपत हो गया. जबकि सदानन्द झा, कुंदन झा व मिश्री मंडल के घर ताला तोड़ने का प्रयास किया गया.घटना की खबर मिलते ही सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल काजायजा लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर मामला दर्ज कर लियागया है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version