पिकअप से कुचल कर साइकिल सवार की मौत
झंझारपुर : झंझारपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाना के नरुआर गांव में एक पिकअप और साइकिल के बीच हुई टक्कर में साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक नरुआर के ही रामरुप राय बताया जाता है़ हालांकि उसे परिजन जिंदा समझ इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर […]
झंझारपुर : झंझारपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाना के नरुआर गांव में एक पिकअप और साइकिल के बीच हुई टक्कर में साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक नरुआर के ही रामरुप राय बताया जाता है़ हालांकि उसे परिजन जिंदा समझ इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़ घटना की बाबत जानकारी मिली है
कि रामरूप राय झंझारपुर से छठ पूजा की सामग्री खरीद कर घर वापस जा रहा था़ नरूआर पासवान टोला के समीप सामने से आ रही पिकअप वैन ने साइकिल सवार रामरूप को ठोकर मारी दी़ स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़ भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है़ पिकअप गांव के ही सज्जन झा का है़ चालक फरार हो गया है़ पिकअप को गांव के ही एक घर में लगाया गया है़