profilePicture

डायरिया से महिला की मौत

कलुआही : प्रखंड के कालिकापुर गांव के एक परिवार पर डायरिया कहर बन कर टूटा है. डायरिया से पीड़ित गांव के नरसिंह यादव की पत्नी मोहनी देवी की मौत इलाज के लिए दरभंगा जाने के दौरान हो गयी है. नरसिंह के पुत्र हरिलाल यादव(40) और पोता कारी यादव (13) का ईलाज दरभंगा के एक निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 4:26 AM

कलुआही : प्रखंड के कालिकापुर गांव के एक परिवार पर डायरिया कहर बन कर टूटा है. डायरिया से पीड़ित गांव के नरसिंह यादव की पत्नी मोहनी देवी की मौत इलाज के लिए दरभंगा जाने के दौरान हो गयी है. नरसिंह के पुत्र हरिलाल यादव(40) और पोता कारी यादव (13) का ईलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.

वहीं हरिलाल की स्थिति नाजुक बनी हुई है. एक ही परिवार के चार सदस्य के डायरिया से पीड़ित होने से गांव में दहशत की स्थिति है. वहीं मोहिनी देवी की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है. छुआ-छूत से संक्रमित होने के भय से पड़ोसी भी पीड़ित परिवार के घर जाने से परहेज करने लगे है. जिससे पीड़ित परिवार के के सदस्यों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने कहा है कि पूर्व से घटना की सूचना नहीं है. डॉक्टर की टीम कालिकापुर भेजा जायेगा.

एक ही परिवार के तीन लोगों की हालत नाजुक
दो को दरभंगा के निजी अस्पताल में किया भरती

Next Article

Exit mobile version