लापरवाही. खुले आसमान के नीचे 29 साल से रखा है सामान
मधुबनी : सरकारी विभाग की ओर से सरकारी सामान की हिफाजत नहीं की जा रही है. जिस कारण आज लाखों के सामान का मोल कौड़ी के दाम हो गया है. दिन व दिन यह सामान इस कदर बर्बाद होता गया कि आज ये कबाड़ी के काम ही आ सकता है.
पर इसके लिये भी विभाग को नीलामी की प्रक्रिया करनी होगी जो पिछले करीब 20 सालों से नहीं हो रही है. ऐसे में अब सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया है. हालांकि यहां के विभागीय अधिकारी बार बार अपने विभाग को इन सामान के खराब होने व इसकी उचित प्रक्रिया करने को लिख रहे हैं. पर इस दिशा में अब तक तो कुछ भी नयी पहल नहीं हो सकी है. िजससे सामान किसी काम का नहीं रह गया है. इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है.