Advertisement
हादसे में महिला सहित तीन की मौत
मधुबनी : जिले के दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मधुबनी सड़क मार्ग को जीवछ चौक के समीप घंटो जाम कर दिया. पहली घटना रहिका थाना क्षेत्र के जीवछ चौक के समीप का है. जहां एक तेज रफ्तार […]
मधुबनी : जिले के दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मधुबनी सड़क मार्ग को जीवछ चौक के समीप घंटो जाम कर दिया.
पहली घटना रहिका थाना क्षेत्र के जीवछ चौक के समीप का है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक महिला को ठोकर मार दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान सुनीता देवी के रूप में की गयी है. ठोकर मारने के बाद बाईक चालक भागने में सफल रहा.
घटना से आक्रोशित लोगों ने जीवछ चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया. जिससे इस पथ पर करीब पांच घंटे तक आवाजाही बाधित रहा. बाद में प्रशासन के पहल पर सड़क जाम हटाया जा सका. वहीं दूसरी घटना खुटौना थाना क्षेत्र की है. जहां रविवार सुबह 6 बजे खुटौना-फुलपरास एसएच 51 पर बाधा की तरफ जाने वाली सड़क पर फुलपरास की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक टाटा मिनी ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल डाला. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी. घटना स्थल से गाड़ी को छोड़ चालक फरार हो जाने की खबर प्राप्त हुई है. मृतक बाधा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
हालांकि इस मामले में आपसी स्तर पर मामले को सुलझाने की बात बतायी जा रही है. जिस कारण थाने में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. वहीं बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के धकजरी गांव के समीप मुख्य सड़क पर शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत और दूसरे की घायल हो जाने का मामला सामने आया है़
मृतक की पहचान विशनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय योगेंद्र कामत के रुप में की गयी, जबकि दूसरे की पहचान उपेंद्र पासवान के रुप में की गयी़ उपेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गये़ जिनका इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है़ इस बाबत पूछे जाने पर अरेर एसएचओ कुणाल किशोर झा ने बताया कि अब तक किसी प्रकार की लिखित सूचना थाना को नही मिली है़ मामले की जांच की जा रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement