अनुपस्थित होने पर डीएस व चिकित्सक से स्पष्टीकरण
मधुबनी : आकस्मिक सेवा में ड्यूटी से अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डा. के कौशल के एक दिन के वेतन कटौती के साथ उपाधीक्षक सदर अस्पताल डा. एएन प्रसाद से सीएस ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. क्या है मामला : रविवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी सेवा में रात्रि 9 बजे […]
मधुबनी : आकस्मिक सेवा में ड्यूटी से अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डा. के कौशल के एक दिन के वेतन कटौती के साथ उपाधीक्षक सदर अस्पताल डा. एएन प्रसाद से सीएस ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
क्या है मामला : रविवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी सेवा में रात्रि 9 बजे से सुबह 8 बजे तक डा. के कौशल का ड्यूटी लगाया गया था. डा. के कौशल इमरजेंसी सेवा से अनुपस्थित थे. इस बीच रात्रि 11 बजे इमरजेंसी सेवा में उपचार को आये मरीज के परिजनों द्वारा सिविल सर्जन को टेलीफोन किया.
परिजनों के फोन पर सीएस द्वारा तत्काल इमरजेंसी सेवा में डा. राजीव रंजन के तैनात किया गया और मरीजों का उपचार डा. रंजन द्वारा किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएस डा. अमर नाथ झा ने डा. के कौशल के 29 अक्टूबर के वेतन कटौती का निर्देश देते हुए उनसे स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ किया है. साथ ही उपाधीक्षक सदर अस्पताल डा. अजय नारायण प्रसाद से 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने बतलाया कि इमरजेंसी सेवा में तैनात चिकित्सक यदि उपस्थित नहीं थे तो इसकी सारी जिम्मेवारी उपाधीक्षक की होती है. क्योंकि अस्पताल के संचालन का कार्य डीएस के जिम्मे होता है. ऐसे में डीएस द्वारा इमरजेंसी जैसे आकस्मिक सेवा में चिकित्सक का नहीं होना काफी गंभीर विषय है. जिसके कारण डीएस से जवाब तलब किया गया है.