17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 बोतल शराब के साथ बैंक कैशियर गिरफ्तार

मधुबनी : पुलिस ने 11 बोतल विदेशी शराब के साथ ग्रामीण बैंक के कैशियर एवं उसके चालक को गिरफ्तार किया है. बगहा ग्रामीण बैंक में कार्यरत कैशियर मनोज कुमार अपने पूरे परिवार के साथ यूपी के पड़रौना गये हुए थे. वापसी के क्रम में सोमवार की शाम नदी थाना स्थित नैनहा ढाला पर पुलिस वाहन […]

मधुबनी : पुलिस ने 11 बोतल विदेशी शराब के साथ ग्रामीण बैंक के कैशियर एवं उसके चालक को गिरफ्तार किया है. बगहा ग्रामीण बैंक में कार्यरत कैशियर मनोज कुमार अपने पूरे परिवार के साथ यूपी के पड़रौना गये हुए थे. वापसी के क्रम में सोमवार की शाम नदी थाना स्थित नैनहा ढाला पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी.

जांच के दौरान स्कार्पियो से 11 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार बैंक कर्मी मनोज कुमार पूषा थाना के निवासी हैं. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए वाहन चालक सत्येंद्र कुमार एवं दिव्यांग बैंक कर्मी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया जिस गाड़ी में शराब रखी था. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले सभी गाड़ियों की जांच की जा रही थी.
इसी दौरान इस गाड़ी को रोका गया गाड़ी रोकने के बाद उसकी जांच की गयी तो 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. बैंक कर्मी के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 59/ 17 दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
10 लीटर चुलाई शराब के साथ महिला धरायी, जेल : सिकटा . गोपालपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवाघाट टेंगरहिया बागीचा से छापेमारी कर करीब 10 लीटर चुलाई शराब के साथ एक महिला को हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष आर रहमान ने बताया कि महिला की पहचान टेंगरहिया निवासी मुस्मात उमा के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में एक कांड अंकित करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया है.
दो कारोबारी गिरफ्तार : बगहा. नगर के चर्चित नरईपुर मुहल्ले में मंगलवार को पटखौली पुलिस ने शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी कर शराब भट्ठी ध्वस्त किया.वही दो शराब कारोबारी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया.छापेमारी के बाबत एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि नरईपुर मुहल्ला निवासी सुनील राम तथा फेंकू राम के घर अवैध रूप से शराब की भट्ठी चल रही है.
पटखौली ओपी प्रभारी सुभाष मुखिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी.जब वहां पुलिस पहुंची तो शराब निर्माण हो रहा था. मौके से भाग रहे कारोबारी सुनील राम एवं फेंकू राम को गिरफ्तार कर लिया गया.इस दौरान अर्द्धनिर्मित 80 लीटर शराब को जमीन पर बहा दिया गया. छापेमारी टीम में दारोगा शशीभूषण शर्मा,गणेश कुमार मिश्र आदि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें