शराब के साथ दो साधु गिरफ्तार
जयनगर : जयनगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान वाटरवेज चौक से दो साधुओं को नेपाली देशी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साधु के पास से 750 मिली की चार बोतल, 180 मिली की दो बोतल विदेशी शराब और 300 मिली की तीन बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया है. साधुवेषधारी नेपाल […]
जयनगर : जयनगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान वाटरवेज चौक से दो साधुओं को नेपाली देशी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साधु के पास से 750 मिली की चार बोतल, 180 मिली की दो बोतल विदेशी शराब और 300 मिली की तीन बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया है. साधुवेषधारी नेपाल से झोले में छिपाकर शराब भारत ला रहे थे.
उनमें से एक साधु को शराब के नशे में बताया जा रहा है. गिरफ्तार साधुवेषधारी समस्तीपुर जिला निवासी उपेन्द्र सहनी और सदानन्द गिरि बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार साधुओं को मेडिकल चेकअप के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जयनगर थानाध्यक्ष उमाशंकर राय ने बताया कि गिरफ्तार साधुवेषधारी शराब तस्करों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है.