कालाबाजारी को जा रहा सरकारी खाद्यान्न जब्त
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पिकअप को किया जब्त, 114 बोरा अनाज बरामदप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पिकअप को किया जब्त, 114 बोरा अनाज बरामद
बेनीपुर : सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी का हब बेनीपर प्रखंड बनता जा रहा है. बुधवार की देर रात बहेड़ा पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर (बीआरजी0-1920) टाटा 407 पिकअप वैन को जब्त कर लिया. उस पर 114 बोरा सरकारी अनाज लदा था. गाड़ी के चालक राजेश पासवान ने पुलिस को बताया कि खाद्यान्न कल्याणपुर के डीलर गुलाब यादव के यहां से लोड कर बाजार समिति बेचने को ले जा रहा है. पुलिस ने चालक राजेश पासवान सहित उस पर सवार पोहद्दी के संजय यादव, गुरु सदा एवं धर्मेंद्र पासवान को हिरासत में ले लिया है.
थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि एमओ शिव कुमार साहु के आवेदन पर डीलर गुलाब यादव, गाड़ी मालिक पोहद्दी निवासी रमणजी नायक, चालक राजेश पासवान पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं एमओ श्री साहु ने कहा कि जब्त खाद्यान्न सरकारी ही है. इसे एसएफसी गोदाम में जमा करने तथा मामला दर्ज करने के लिए थाना को लिखा गया है.
ज्ञात हो कि गत एक माह में स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने अमैठी,
महिनाम एवं कल्याणपुर सहित अनुमण्डल के आधा दर्जन से अधिक डीलर सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी करते पकड़ा है. महिनाम एवं अमैठी मामले में थाना मे मामला दर्ज कराया गया, पर अभी तक एक भी डीलर पर कार्रवाई नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एमओ, गोदाम प्रबंधक एवं एसएफसी गोदाम में अवैध रूप से कार्यरत पोहद्दी के पंकज नायक की मिलीभगत से क्षेत्र में बेरोक-टोक सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी हो रही है. जब्त टाटा 407 भी गोदाम में कार्यरत पंकज नायक के भाई की बतायी है.