9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के रवींद्र भवन में होगा मलंगिया महोत्सव

मधुबनी : मिथिला, मैथिली व मैथिलों के लिए खुशखबरी. नई दिल्ली के मेघदूत परिसर स्थित रवीन्द्र भवन में आगामी 11 व 12 नवंबर को द्वितीय मलंगिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. मलंगिया फाउंडेशन की ओर से एवं केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की संगीत नाटक अकादमी व वीपी कोइराला फाउंडेशन (नेपाल भारत प्रतिष्ठान)के सहयोग महोत्सव का आयोजन […]

मधुबनी : मिथिला, मैथिली व मैथिलों के लिए खुशखबरी. नई दिल्ली के मेघदूत परिसर स्थित रवीन्द्र भवन में आगामी 11 व 12 नवंबर को द्वितीय मलंगिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. मलंगिया फाउंडेशन की ओर से एवं केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की संगीत नाटक अकादमी व वीपी कोइराला फाउंडेशन (नेपाल भारत प्रतिष्ठान)के सहयोग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में मैथिली साहित्य के सर्वकालिक महान नाटककार महेन्द्र मलंगिया लिखित नाटक का मंचन किया जाएगा.

महोत्सव में महेन्द्र मलंगिया आ मिथिलाक लोक साहित्य-लोक संस्कृति विषय पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा. सेमिनार में मधुबनी, दरभंगा, पटना, सहरसा, दिल्ली, जनकपुर, काठमांडु, कोलकाता के नामचीन विद्वान व समीक्षक अपने आलेख का पाठ करेंगे. महोत्सव में कई नाट्य दल अपनी प्रस्तुति देंगे. यह जानकारी मलंगिया फाउंडेशन के अध्यक्ष ऋषि कुमार झा ने दी.

कहा कि महोत्सव के पहले दिन के पहले सत्र में मिथिलाक लोक साहित्य विषय पर डॉ. शेफालिका वर्मा की अध्यक्षता व दूसरे सत्र में गंगेश गुंजन की अध्यक्षता में नेपाल-भारत सांस्कृतिक संबंध आ मलंगिया विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. वहीं तीसरे सत्र में मलंगिया लिखित देह पर कोठी खसा दिय व ओ खाली मुंह देखै छै नाटक का मंचन किया जाएगा.

महोत्सव के दूसरे दिन के पहले सत्र में महेन्द्र मलंगियाक नाट्य भाषा विषय पर सेमिनार का आयोजन व नाटकों का मंचन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें